Manoharpur(Ajay Singh) : नियोजन नीति 60-40 के विरोध में छात्रों का झारखंड बंद के आह्वान पर बुधवार को मनोहरपुर बाजारर बंद रहा. इस दौरान झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने बंद को सफल बनाने में शहर में घूम-घूम कर लोगों से अपील की. साथ ही 90-10 नियोजन नीति को लागू करने के समर्थन में हेमंत सरकार के विरुद्ध में जमकर नारेबाज़ी की. झारखंड बंद के दौरान आवश्यक चीजों को छोड़कर शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अलावा बैंक, फ़्यूल पंप आदि बंद रहे.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : टोंटो पंचायत के सात गांव में ट्रांसफार्मर खराब, ढिबरी युग में जीने को मजबूर
बैंक बंद

वहीं बंद के चलते लंबी दूरी एवं स्थानीय क्षेत्रों में भी यात्री व मालवाहक वाहन पूरी तरह से बाधित रहा. आम यात्रियों समेत बैंक का काम काज ठप्प रहने से ग्राहकों को लेन देन में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद को लेकर स्थानीय आम लोगों के अलावा व्यापारी वर्ग भी बंद के समर्थन में दिखे. स्थानीय पुलिस प्रशासन भी विधि व्यवस्था को लेकर शहर में पेट्रोलिंग किया तथा सतर्कता बरती.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : तीन घंटे बाद सड़क जाम हटा, झारखंड बंद का शहर में व्यापक असर
[wpse_comments_template]