Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : टोन्टो प्रखंड के
टोन्टो पंचायत के सभी गांव में और पंचायत के मध्य विद्यालय का ट्रांसफार्मर पिछले 5 माह से खराब
है. ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लोगों को लालटेन के रोशनी में या फिर अन्य संसाधनों के माध्यम से काम करना
पड़ रहा
है. जबकि विभाग ठेकेदार की कमी का रोना रो रहा
हैं. उल्लेखनीय है कि विभिन्न प्रखंडों में ट्रांसफार्मर तथा बिजली का खंभा या फिर विद्युत संबंधी अन्य कार्य विभाग के
टेन्डर निकालकर ठेकेदार के माध्यम से कराता
है. ऐसे में इस समस्या का निदान कब तक होगा कहना मुश्किल है . मुखिया प्रतिनिधि बाबूराम
लागुरी ने बताया कि बुधवार को विभाग से
पुनः मिलकर इसे जल्द से जल्द बदलवाने के लिए अनुरोध करेंगे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-general-manager-issued-24-7-helpline-number-for-electricity-problem-and-solution/">आदित्यपुर
: बिजली की समस्या व समाधान के लिए महाप्रबंधक ने जारी की 24/7 हेल्पलाइन नंबर इन जगहों का है ट्रांसफार्मर खराब
गांव बंदा
बेड़ा के गदा
प्रोम में 16 केवीए का, मध्य विद्यालय
लिसीमोती 16 केवीए, ग्राम
टोपाबेड़ा में
16-16 का दो ट्रांसफॉर्मर खराब है, ग्राम
टेन्सेरा में दो
25 केवीए का ट्रांसफार्मर,
टोंटो दियुरिसाई में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर,
हेंडेबुरू गांव में नारायण
लागूरी के घर के पास
16 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया
है. जिसे बदला जाना जरूरी
है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kirans-dead-body-found-in-the-river-200-meters-away-from-the-spot/">जमशेदपुर
: घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर नदी में मिला किरण का शव [wpse_comments_template]