LagatarDesk : जून का महीना खत्म हो गया और आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है. हर महीने की पहली तारीख को कई अहम बदलाव होते हैं. जुलाई महीना भी कई तरह के बदलाव लेकर आया है. आज से एलपीजी के दाम, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, सिम कार्ड पोर्ट करने समेत कई नियम बदल गये हैं. इसके अलावा जुलाई महीने की पहली तारीख से मोबाइल पर बात करना भी महंगा हो गया है. जिसका सीधा असर आम आदमी यानी आपकी की जिंदगी और वित्तीय सेहत पर पड़ेगा. इसलिए इन बदलवों के बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है. ताकि आप समय रहते सारे काम पूरा कर लें और परेशानी से बच सकें. आइये आपको बताते हैं कि इन बदलाव और नियम के बारे में.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है. ऐसे में कंपनियों ने महीने की शुरुआत में ही एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गये हैं. इस कटौती के बाद सिलेंडर की कीमत 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये हो गयी है. इसके अलावा कोलकाता में 1787 की जगह 1756 रुपये का मिलेगा. चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में आज से सिलेंडर की कीमत 1598 रुपये हो गयी है, जो पहले 1629 रुपये थी.
सिम कार्ड से जुडे नियम में बदलाव
ट्राई (TRAI) ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव किया है. यह बदलाव सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए लागू किया गया है. इसके तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था. लेकिन नये नियम के मुताबिक, सिम कार्ड का लॉकिंग पीरियड सात दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. यानी अब आपका अगर सिम कार्ड चोरी या डैमेज होता है तो आपको सात दिन बाद नया सिम मिल पायेगा.
BBPS के जरिये करना होगा क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आज से इसके पेमेंट से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है. नये नियम आने के बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी पेश आ सकती है. इन प्लेटफॉर्म्स में CRED, PhonePe, BillDesk आदि शामिल हैं. आरबीआई के नये रेग्युलेशन के मुताबिक, आज यानी एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिये किये जायेंगे. यानी सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिये बिलिंग करनी होगी.
पहले सप्ताह में टैरिफ प्लान हो जायेंगे महंगे
रिलायंस जियो,एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान महंगे होने वाले हैं. जुलाई के पहले हफ्ते में ही टैरिफ में 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान महंगे हो जायेंगे. इतना ही नहीं मोबाइल ऑपरेटर्स इंटरनेट प्लान भी महंगा हो सकता है. अगर टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाये तो रिलायंस, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस ग्राहकों को महंगी पड़ेगी. अगर टैरिफ प्लान में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो 100 रुपये वाले रिचार्ज के बदले आपको 125 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आप हर माह 200 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 50 रुपये ज्यादा देने होंगे. वहीं 500 रुपये वाले रिचार्ज के लिए आपको 625 रुपये देने होंगे. वहीं 1000 वाला रिचार्ज के बदले आपको 1250 वाला रिचार्ज कराना होगा.
प्रति यूजर रेवेन्यू में बढ़ाना चाहती है कंपनियां
टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी में अच्छा खासा निवेश किया है. लेकिन फिलहाल टेलीकॉम कंपनियों को उतना प्रॉफिट नहीं हो पा रहा है, जितना वो हर यूजर्स पर खर्च कर रही है. यानी टेलीकॉम कंपनियों का प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू काफी कम है. ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) के आंकड़े को बढ़ाना चाहती है. जिसकी वजह से कंपनियां टैरिफ प्लान में 25 फीसदी तक इजाफा करने की तैयारी कर रही हैं.
[wpse_comments_template]