LagatarDesk : रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी एलआईसी से भी बड़ा आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है. खबर है कि अंबानी रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने वाले हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस रिटेल वेंचर का आईपीओ लेकर आ सकती है.
50 से 75 हजार करोड़ का हो सकता है आईपीओ
रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो का आईपीओ 50,000 करोड़ और रिलायंस रिटेल वेंचर का 75,000 करोड़ का हो सकता है. जो भारत में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है. इस तरह दोनों कंपनियों के आईपीओ से अंबानी 1,25,000 करोड़ जुटायेंगे. कंपनी सबसे पहले रिलायंस रिटेल का आईपीओ ला सकती है. उसके बाद रिलायंस जियो को शेयर बाजार में लिस्ट कराने पर फैसला होगा. यह काम दिसंबर 2022 तक पूरी हो सकती है.
इसे भी पढ़े : छल, बल और दुर्योधन घोड़ा दिखाकर बिल्डर ने लिया कब्जा, एक पुलिस अधिकारी को करवायी मन्दार मनी बीच की सैर
अंबानी के ऐलान से पहले तक एलआईसी है सबसे बड़ा आईपीओ
अंबानी के ऐलान से पहले तक एलआईसी का आईपीओ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ है. जैसे अंबानी आईपीओ लॉन्च करने का ऐलान करेंगे अंबानी की दोनों कंपनियों का आईपीओ सबसे बड़ा होगा. एलआईसी का आईपीओ 21,000 करोड़ का है. जो 4 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. 9 मई 2022 तक आईपीओ बंद हो जायेगा. वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह मेगा इश्यू 2 मई को खुलेगा.
इसे भी पढ़े : CM और जजों के सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, न्याय जनता से जुड़ा होना चाहिए, आमजन की भाषा में होना चाहिए…
रिलायंस जियो को अमेरिकी स्टॉक मार्केट नैसडैक में किया जायेगा लिस्ट
खबर में कहा गया है कि ये दोनों कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने को लेकर विचार किया जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगली सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी खुद इसका ऐलान कर सकते हैं. इतना ही नहीं रिलायंस जियो को अमेरिकी स्टॉक मार्केट नैसडैक में भी लिस्ट कराया जा सकता है. नैसडैक दुनिया की बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों के लिए सबसे बड़ा शेयर मार्केट है.
इसे भी पढ़े : Twitter खरीदने के लिए एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के 44 लाख शेयर, शेयरों में लगातार गिरावट जारी
अडानी को पछाड़ने की तैयारी में मुकेश अंबानी
अगर मुकेश अंबानी की दोनों कंपनियों का आईपीओ बाजार में आ गया तो मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन जायेंगे. मालूम हो कि कुछ दिन पहले गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़कर और एशिया-भारत के सबसे रईस इंसान बन गये हैं.
पेटीएम अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ
अभी तक देश में सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम का था. कंपनी ने 2021 में 18,300 करोड़ का आईपीओ लेकर आयी थी. जबकि दूसरा बड़ा आईपीओ 2010 में Coal India का था. कंपनी ने आईपीओ के जरिये 15,000 करोड़ जुटाये थे. जबकि तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ 2008 में रिलायंस पावर का था. कंपनी 11,700 करोड़ का आईपीओ लेकर आयी थी.
इसे भी पढ़े : बिजली संकट से जनजीवन प्रभावित, बच्चों की पढ़ाई से लेकर कारोबार पर पड़ रहा असर