Chatra: हंटरगंज प्रखण्ड अन्तर्गत जोलडीहा पंचायत के ग्राम सुरहुद में एक हैवान पति ने अपनी पत्नि की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या कर आत्महत्या करार दिए जाने को लेकर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. मामला रविवार देर रात का है. इस बाबत मृतका के पिता सोमरा गंझू ने वशिष्ठनगर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार सुरहूद निवासी पिंटू गंझू का अफेयर गांव में ही एक अन्य महिला के साथ था. इसे लेकर हमेशा पति-पत्नी के बीच लड़ाई व आरोप प्रत्यारोप होता रहता था.
इसी दौरान रविवार को मोबाइल से बात किए जाने को लेकर आपस में बहस हुई. लंबी बहस के बाद आक्रोशित पिंटू ने अपनी पत्नी 27 वर्षीय कुंती देवी का गला दबाकर हत्या कर दिया. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी वशिष्ठनगर थाना को दी गई. जिस पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. घटना के आरोपी पति पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता : डॉक्टर संदीप घोष गिरफ्तार, धरना-प्रदर्शन जारी, टीएमसी विधायक के कसाई वाले बयान पर विवाद