Musabani (Sanat kr pani) : नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों के बुधवार को झारखंड बंद का मुसाबनी और उसके आसपास के इलाकों में आंशिक असर रहा. बाजार खुले रहे. दुकानें खुली रही और जनजीवन सामान्य रहा. छोटे वाहनों का परिचालन जारी रहा.जबकि लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. बंद के समर्थन में सड़कों पर कोई नहीं उतरा.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : टोंटो पंचायत के सात गांव में ट्रांसफार्मर खराब, ढिबरी युग में जीने को मजबूर
पुलिस प्रशासन अलर्ट
बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. इधर, डुमरिया में भी बंद का कोई असर नहीं देखा गया. आम दिनों की तरह ही बाजार खुले रहे और जनजीवन सामान्य रहा. गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र में बंद का असर देखा गया. सिंहपुरा और ज्वालकांटा समेत अन्य कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं. वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. विदित हो कि यहां पर विगत मंगलवार की शाम को बंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया था. बंद को लेकर पुलिस प्रशासन को सजग देखा गया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : तीन घंटे बाद सड़क जाम हटा, झारखंड बंद का शहर में व्यापक असर
[wpse_comments_template]