Patna : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव बिहार विधानसभा के नये स्पीकर चुने गये हैं. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार को सदन और तेजस्वी यादव को विपक्षी दल का नेता चुना गया है. स्पीकर चुने जाने के बाद नंद किशोर यादव अपने आसन की तरफ जाने लगे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपनी कुर्सी से उठे और उनको आसन तक छोड़कर आये. इतना ही नहीं तेजस्वी ने पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे नंद किशोर का पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया.
BJP leader Nand Kishore Yadav elected Speaker of #Bihar Legislative Assembly. pic.twitter.com/TBFayrCQZ5
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2024
अविश्वास प्रस्ताव के दिन अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष पद से हटाया
गौरतलब है कि नंद किशोर यादव से पहले अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष थे. लेकिन बिहार सरकार के अविश्वास प्रस्ताव के दिन उनको अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. चौधरी के पद से हटने के बाद सदन की कार्यवाही का संचालन जदयू के महेश्वर हजारी कर रहे थे. अवध बिहारी चौधरी के अध्यक्ष पद से हटने के एक दिन बाद 13 फरवरी को नंद किशोर यादव ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था.
पटना नगर निगम के पार्षद के रूप में की थी राजनीतिक सफर की शुरुआत
नंद किशोर यादव ने वर्ष 1978 में पटना नगर निगम के पार्षद के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. 1982 में वह पटना के उपमहापौर बने थे. 1995 में वो पहली बार विधायक चुने गये थे. वह कई बार नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. अध्यक्ष पद के लिए यादव के नाम पर मुहर को भाजपा के नयी सत्तारूढ़ व्यवस्था में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और उच्च जाति के बीच संतुलन बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
[wpse_comments_template]