इसे भी पढ़ें : अडानी">https://lagatar.in/arrest-warrant-against-journalist-paranjoy-guha-thakurata-in-adani-group-defamation-case/19417/">अडानी"अब आप हमारे अर्बन यानी अरनब को ही देख लीजिए..": यह तो मानना पड़ेगा कि मोदी जी और अरनव में सेटिंग बहुत जबरदस्त है। ऐसे में लाजमी है, एक दूसरे से सब सूचना शेयर करेंगे। pic.twitter.com/1SnakNFmf5
">https://t.co/1SnakNFmf5">pic.twitter.com/1SnakNFmf5
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January">https://twitter.com/pbhushan1/status/1351455983592108033?ref_src=twsrc%5Etfw">January
19, 2021
समूह मानहानि केस मामले में पत्रकार परांजय गुहा ठाकुरता के खिलाफ अरेस्ट वारंट
अब आप हमारे अर्बन यानी अरनव को ही देख लीजिए
वीडियो शेयर करते हुए भूषण ने लिखा,अब आप हमारे अर्बन यानी अरनव को ही देख लीजिए.. यह तो मानना पड़ेगा कि मोदी जी और अरनव में सेटिंग बहुत जबरदस्त है. ऐसे में लाजमी है, एक दूसरे से सब सूचना शेयर करेंगे. वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं कि हमारे अर्नब को ही देख लीजिए उसका टीवी शो देख लीजिए. इतनी लंबी चौड़ी विंडो बनाकर इतने सारे गेस्ट बुलाकर अर्नब की अदालत शुरू होती है ये कम रिस्की थोड़े ही है. अर्नब के मेहमान भी उनके शो पर आने का रिस्क तो उठाते ही हैं. अर्नब ने चुनौती स्वीकार की इसलिए वे ऐसा नेटवर्क सेटअप कर पाये. इसे भी पढ़ें : बालाकोट">https://lagatar.in/mumbai-police-preparing-for-fir-on-arnab-regarding-balakot-chats-police-is-seeking-legal-advice/19383/">बालाकोटचैट्स को लेकर अर्नब पर FIR की तैयारी में मुंबई पुलिस! पुलिस ले रही कानूनी सलाह
प्रशांत भूषण ने सिंघू बॉर्डर के पास किसान संसद बुलाई
बता दें कि प्रशांत भूषण ने अपनी ओर से पहल करते हुए सिंघू बॉर्डर के पास किसान संसद बुलाई है. इस पर प्रशांत भूषण ने कहा, इस समय देश में किसानों का इतना बड़ा आंदोलन चल रहा है. जो कि पूरी तरह से अप्रत्याशित है. सरकार ने ये तीन कानून बिना किसी पारदर्शिता के बगैर किसी चर्चा के बगैर संसद में चर्चा के, बगैर स्थायी समिति को भेजे बगैर पूरी तरह से वोटिंग के पास करा दिये. प्रशांत भूषण ने कहा, फिर से कानून पर बात न हो सके इसके लिए सरकार शीतकालीन सत्र भी नहीं होने दे रही है. इसलिए आज जरूरत है कि किसान संसद बुलाई जाये जिसमें किसानों के आंदोलन और कृषि कानूनों पर खुली चर्चा हो सके. इसे भी पढ़ें :राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-demanded-investigation-of-arnab-whatsapp-chat-case-said-where-did-you-get-sensitive-information-like-balakot-air-strike/19295/">राहुलगांधी ने अर्णब वॉट्सऐप चैटकांड की जांच की मांग की, कहा, बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी संवेदनशील सूचना कहां से मिली

Leave a Comment