Giridih: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गयी है. लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं बेतहाशा बढ़ गयी हैं. राज्य में एक वर्ष में बलात्कार की लगभग 1700 घटनाएं हुई हैं. पहले थाना में संसाधनों की कमी थी, लेकिन आज थानों में पर्याप्त पुलिस बल और संसाधन हैं. इसके बावजूद घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अगर नहीं सुधरती है, तो हम उसे गद्दी से हटा देंगे.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में नेताओं और नक्सलियों की सांठगांठ पुरानी, TPC सरगना की पत्नी व भाई को चुनाव लड़ा चुके हैं बाबूलाल
लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हेमंत सरकार
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन्होंने (यूपीए) तरह-तरह के बहाने बना कर चुनाव जीता है. मगर हेमंत सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी. लोगों को उम्मीद थी कि यह सरकार बेहतर काम करेगी लेकिन परिस्थितियां और बदतर होती जा रही हैं. ऐसे में पार्टी ने फैसला लिया है कि अब चुप नहीं बैठेगी. लोकतंत्र में आंदोलन का जो भी तरीके या रास्ते हैं, उन्हें अपनाएंगे. सरकार को सुधरने के लिए मजबूर करेंगे. ऐसा करने पर भी अगर सरकार नहीं मानी, तो सरकार को हटा देंगे.
इसे भी पढ़ें: Lagatar Impact : बिना गाइडलाइन खोले गये बोकारो के अमृत पार्क को प्रशासन ने कराया बंद
सड़कों पर निकलने से भी डरते हैं लोग
मरांडी ने कहा कि अपराधियों का खौफ लोगों में इस कदर हावी हो गया है कि लोग रात में सड़कों पर निकलने से भी डरते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही हैं. विकास योजनाएं ठप पड़ी हुई है. राज्य में कई विभागों में फंड पड़ा हुआ है. इसके बाद भी सरकार खजाना खाली होने का रोना रो रही है. मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक आंदोलन किया जायेगा.
नये परिसदन भवन में आयोजित इस प्रेसवार्ता के दौरान विधायक केदार हाजरा, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, बालमुकुंद सहाय, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, सुनील पासवान, संजीत सिंह, विनय सिंह, दारा हजार, विभाकर पांडेय, संदीप डंगेच सहित कई नेता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामले में निशिकांत दुबे को मिली HC से राहत, आवेदक को हाइकोर्ट ने जारी की नोटिस