GAYA: बिहार और झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना 10 लाख इनामी नक्सली आलोक मारा गया है. बता दे कि कि सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख का इनामी नक्सली मार गिराया है. मामला गया जिले के बाराचट्टी का है. बाराचट्टी के महुअरी में ये कार्रवाई हुई है. ग्रामीण की हत्या के बाद भागने दे दौरान नक्सली आलोक को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- पिता के निधन पर स्वदेश लौटने के प्रस्ताव को सिराज ने ठुकराया,सौरव गांगुली ने की सराहना
जवाबी कार्रवाई में मारा गया नक्सली
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें नक्सली आलोक यादव भी पहुंचा था. चादर ओढ़कर वो कार्यक्रम में बैठा हुआ था. इस दौरान ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दो ग्रामीणों की गोली लगने से मौत हो गयी.इसमें एक ग्रामीण का नाम वीरेंद्र यादव है, जबकि दूसरे का नाम सामने नहीं आ पाया है. सूत्रों के अनुसार कोबरा बटालियन के जवान और पुलिस भी चादर ओढ़कर कार्यक्रम में बैठे हुये थे. जवाबी फायरिंग में नक्सली को कोबरा बटालियन के जवानों ने ढेर कर दिया. आलोक यादव 10 लाख का इनामी नक्सली था. मौके से एके 47 और इंसास राइफल भी बरामद किये जाने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें – रविवार को फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितने बढ़े दाम