PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नई सरकार का गठन हो गया है. गठन के बाद आज नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही हैं. कैविनेट की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बैठक में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल के सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा किया जायेगा. बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नई सरकार का गठन हुआ है, 16 नवंबर को राज्यपाल ने सीएम नीतीश कुमार को शपथ दिलवायी हैं.
इसे भी पढ़े – गाइडलाइन जारी होने के बावजूद मेयर 11:30 बजे से करेंगी छठ घाटों का निरीक्षण
पहली कैबिनेट में क्या होगा खास
नीतीश कुमार ने सोमवार को सीएम पद की शपथ ली. सीएम के साथ- साथ 14 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया जायेगा. उसके बाद 23 नवंबर से विधानमंडल का पहला सत्र बुलाने पर भी चर्चा हो सकती है. पहले सत्र में स्पीकर का चुनाव होगा और नए सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी.
इसे भी पढ़े – पहली बार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मेंटेनेंसॉ का काम शुरु, 17 विमानों को किया गया री-शेड्यूल
नंद किशोर यादव बन सकते हैं स्पीकर
माना जा रहा है कि एनडीए ने बीजेपी के नंद किशोर यादव को स्पीकर बनाने में अपनी सहमति दे दी हैं. एनडीए को विधानसभा में सीट को देखते हुए उनका स्पीकर बनना तय माना जा रहा है। बता दें कि नंद किशोर यादव पटना साहिब सीट से सातवीं बार विधायक बने हैं। और वे पिछली सरकार में पथ निर्माण मंत्री भी थे.
इसे भी पढ़े –दिनेश गोप के करीबी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा समेत तीन के गिरफ्तार होने की सूचना