इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-naxalites-accused-of-killing-spo-devanand-and-mahavir-munda-arrested/19589/">रांचीः
SPO देवानंद और महावीर मुंडा की हत्या में शामिल नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे
प्रस्ताव का 22 जनवरी को किसान नेता देंगे जवाब
वहीं, सरकार के इस प्रस्ताव पर किसानों नेताओं ने 22 जनवरी को होने वाली अगली बैठक में जवाब देने को कहा है. बुधवार को किसान संगठनों के साथ सरकार के 10वें दौर की बातचीत हुई. इस बैछक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हमारी कोशिश थी कि कोई निर्णय हो जाए. किसान यूनियन कानून वापसी की मांग पर थी और सरकार खुले मन से कानून के प्रावधान के अनुसार विचार करने और संशोधन करने के लिए तैयार थी. इसे भी देखें-

Leave a Comment