Patna: पटना में अब नया रेलवे टर्मिनल बनेगा. इससे जहां पटना जंक्शन पर भीड़ कम होगी वहीं ट्रेनों का संचालन आसान होगा. इसके लिए पैसेंजर ट्रेनों के लिए हार्डिंग पार्क के पास एक नया रेलवे टर्मिनल बनाने की योजना को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. इस परियोजना के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. अक्टूबर में इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा और दिसंबर से निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 4.80 एकड़ भूमि दे दी गई है. पहले भूमि ना मिलने के कारण यह परियोजना लंबित थी, लेकिन अब कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सभी बाधाएं समाप्त हो गई हैं. नए टर्मिनल में पांच प्लेटफॉर्म होंगे, जो विशेष रूप से पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए बनाए जाएंगे.
50 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को आर ब्लॉक शिफ्ट किया जाएगा
पटना जंक्शन से हर दिन खुलने वाली 50 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को आर ब्लॉक शिफ्ट किया जाएगा. इससे लगभग 50,000 से अधिक यात्रियों का दबाव पटना जंक्शन से कम होगा, जिससे मुख्य लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेनों को पास कराने में भी सुविधा होगी. वहीं नए टर्मिनल से सासाराम, आरा, बक्सर, गया, झाझा, और पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए उत्तर बिहार के लिए पैसेंजर ट्रेनें संचालित होंगी. दानापुर रेल मंडल के अनुसार, 50 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन इस नए टर्मिनल से होगा. इससे उत्तर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात की सुविधा में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को भी लाभ होगा. इस नए टर्मिनल का निर्माण पटना में यात्री ट्रैफिक को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने, ट्रेनों के संचालन में सुधार करने और उत्तर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के लिए परिवहन की सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
इसे भी पढ़ें – ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप हत्या मामला : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को भेजा इस्तीफा
Leave a Reply