Ranchi: उत्तराखंड के राजपुर स्थित महराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित 33वीं सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप (पुरुष और महिला) के चौथे दिन आर्मी और पुलिस के खिलाड़ियों का रहा दबदबा बनाते हुए विभिन्न वर्गो में पदको पर कब्जा जमाया. इस दौरान खिलाड़ियों ने ताऊलु और सानसाउ वर्ग की प्रतिस्पर्धा में पदकों के लिए जोर आजमाइश की. वहीं झारखंड के निशांत तिर्की और कविता कुमारी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. चौथे दिन प्रतियोगिता में वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
ताऊलु की प्रतिस्पर्धा के परिणाम
जिनगीक्वान पुरुष : गोल्ड-शिवम भाटी -आईटीबीपी, सिल्वर -एन इनाबोआ सिंह -सीआरपीएफ, ब्रॉन्ज – हिमांशु त्यागी, एसएससीबी.
दाऊशु पुरुष: गोल्ड-एम सूरज सिंह -एसएससीबी, सिल्वर-शशि तमंग -एसएससीबी, ब्रॉन्ज – रोहित जाधव -आल इंडिया पुलिस.
जियांशु पुरुष: गोल्ड-सुमित पुलामी -आल इंडिया पुलिस, सिल्वर-अंजुल नामदेव -एसएससीबी, ब्रॉन्ज – एल नेल्सन मेतेइ-मणिपुर.
ताईजीजिआन पुरुष: गोल्ड-एच करनजीत शर्मा -एसएससीबी, सिल्वर-के मोनिश सिंह -मणिपुर, ब्रॉन्ज – एल नाओखोम्बा मेतेइ -एसएसबी.
शियांगदाओ पुरुष : गोल्ड -शुभमनी पांडे -मध्यप्रदेश, सिल्वर-महादेव पांडे -पंजाब, ब्रॉन्ज – हरीश कुमार -एसएसबी.
बागुआझांग महिला: गोल्ड -ईशा मिश्रा -बिहार, सिल्वर-दिव्या चौधरी -राजस्थान, ब्रॉन्ज – एल बिजेशोरी चानू -आईटीबीपी.
दाऊशु महिला: गोल्ड-एन वांगसु -अरुणाचल प्रदेश, सिल्वर -जीवन विजेता -हरियाणा, ब्रॉन्ज -पद्मनी नारजरी -एसएसबी.
जियांशु महिला: गोल्ड-मर्सी नगाइमोंग -अरुणाचल प्रदेश, सिल्वर -तान्या जाटव -मध्यप्रदेश, ब्रॉन्ज -वाई इचानतोम्बी -मणिपुर.
शुआंग जिआन महिला: गोल्ड-अनुराधा दुबे -आल इंडिया पुलिस, सिल्वर -एस सुभाश्री -तमिलनाडु, ब्रॉन्ज -दिव्या चौधरी -राजस्थान.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने भाजपा पर हल्ला बोला, एक्स पर पोस्ट किया… हरियाणा के युवा डंकी क्यों हुए?
Leave a Reply