Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू छोड़ चुके आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पर कटाक्ष किया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर आयोजित समारोह के मौके पर जेडीयू में उठा-पटक पर बयान दिया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री का दर्द भी छलक पड़ा. उन्होने कहा कि कोई आ जाता है, तो कोई चला जाता है, जिसको जो मन में आये वो करे. जिसको आगे बढ़ाते हैं वहीं भाग जाता है. पार्टी को थोड़े ही कुछ होना है.
इसे भी पढ़ें: कमजोर हो चुके हैं नीतीश कुमार, अपने ही बुने जाल में फंसे : आरसीपी सिंह
उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू नेताओं पर निकाली भड़ास
जब उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने की अटकलों पर सवाल पूछा गया तो नीतीश कुमार ने कहा कि वो कुछ भी बोलते रहते हैं. हमें इससे कोई लेना-देना नहीं. वहीं मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जेडीयू नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि वो नीतीश कुमार के वफादार हैं कुछ नेता उन्हें दरकिनार करने की कोशिश कर रहे हैं. आरजेडी से उनकी डील हुई है. उधर आरसीपी सिंह पर भी नीतीश कुमार कटाक्ष कर रहे हैं, वहीं आरसीपी सिंह भी अलग-अलग मोर्चा से बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:वनडे में नंबर-1 बनी टीम इंडिया : न्यूजीलैंड का 3-0 से किया सूपड़ा साफ, टॉप ऑर्डर चमके