Chennai: चक्रवाती तूफान ‘निवार’ अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धर बुधवार आधी रात या बृहस्पतिवार तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच तट से टकरायेगा. इस बीच संभावित तूफान के कारण चेन्नई में हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. आइए जानते हैं कि इस तूफान से क्या असर पड़नेवाला है.
#WATCH Visuals from Mamallapuram; #CycloneNivar is likely to cross between Mamallapuram and Karaikal during midnight today and early hours of 26th November, as per IMD#TamilNadu pic.twitter.com/zOoTJKb9gA
— ANI (@ANI) November 25, 2020
इसे भी पढ़ें – धनबाद में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, 8 लोगों पर लगा जुर्माना
- चक्रवाती तूफान ‘निवार’ की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट से 26 उड़ानें रद्द की गई हैं.
- राज्य सरकार ने कहा है कि चेम्बरमबक्कम झील में क्षमता से अधिक पानी होने की आशंका के चलते झील का पानी छोड़ा जाएगा.
- चक्रवाती तूफान के अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धरने की आशंका प्रबल है. इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 नवंबर की रात या 26 नवंबर तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और मामल्लापुरम पर तट से टकराने की आशंका है.
- तूफान की गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी जो बढ़कर 145 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
- चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में रातभर बारिश हुई और निचले स्थानों में जलभराव हो गया है.
- चक्रवात के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु में बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है.
- लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि चेम्बरमबक्कम झील से एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा क्योंकि इसमें पानी अधिकतम स्तर पर पहुंचने वाला है. उन्होंने कहा कि पानी मध्याह्न 12 बजे से छोड़ा जाएगा.
- राज्य के सात जिलों में बस सेवा स्थगित कर दी गई है. राज्य सरकार ने कहा है कि आवश्यक सेवाओं में शामिल लोग अपना काम जारी रखेंगे.
- इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी.
इसे भी पढ़ें – हस्ताक्षर अभियान और साइकिल रैली से महिलाओं को किया गया जागरुक
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest