- अब जगन्नाथपुर प्रखंड को भी बाल श्रम मुक्त करना लक्ष्य
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : बाल श्रम मुक्त हमारा देश कैसे हो, हमारे झारखंड राज्य कैसे हो इसका कानून 1986 में बन गया.लेकिन अभी तक पूरा देश अभी तक बाल श्रम मुक्त नहीं हो पाया है. अभी भी बाल श्रम देखने को मिल रहा है. यह सब कहीं ना कहीं जानकारी के अभाव में माता-पिता समझ नहीं पा रहे हैं.इसलिए बाल श्रम की समस्या हम लोगों के बीच बनी हुई है. यह बातें पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने नोवामुंड़ी पचायसाई मैदान में टाटा स्टील फाउडेशन के तत्वाधान में आयोजित बाल श्रम मुक्त घोषणा कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने पर जोर, लगा स्वास्थ्य शिविर
गीता कोड़ा ने आगे कहा कि इस बाल श्रम का सबसे बड़ा कुप्रभाव उसके माता-पिता, उसके परिवार तथा उसके गांव पर पड़ता है. जब बच्चे स्कूल जाने की स्थिति में है और वह काम पर जाएगा तों हम उसे शिक्षा से वंचित कर रहे हैं.ऐसे में बच्चे शिक्षित ही नहीं होंगे. इस पर हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.तभी हम इस बाल श्रम को पूरी तरह से मुक्त कर पाएंगे. और यह मिसाल आज नोवामुंडी प्रखंड में देखने को मिल रहा है. यहां की एस्पायर टीम ने अपनी कड़ी मेहनत से पूरे नोवामुंडी प्रखंड में शत् प्रतिशत बाल श्रम मुक्त बना दिया है.इसी तरह अब जगन्नाथपुर प्रखंड को भी बाल श्रम मुक्त बनाने का हम सभी संकल्प लेते हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद गीता कोड़ा ने दीप प्रज्वलन कर किया. उसके बाद स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने पर जोर, लगा स्वास्थ्य शिविर
साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने का अलख जगाया.इस कार्यक्रम में बाल अधिकार सुरक्षा समिति अध्यक्ष सुरेंद्र चातोम्बा, सचिव पदमा केशरी, मुखिया गुवा चांदमनी लागुरी, उप मुखिया दुधबिला बुधराम चाम्पिया, नोवामुंड़ी प्रमुख पुनम गिलुवा, एस्पायर डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर जी नरेश, शंकर चातोम्बा, डीसीपीओ पुनिता तिवारी,एससीपीसीआर विकास दोदाराजका,एडीसी एस्पायर से आरभी रमना,बीसी राजेश लागुरी, निसार अहमद, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी गीता देवी, असदुद्दीन खान सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एडवेंचर कैंप में दिखाया साहस-पराक्रम
निर्माणाधीन बीचागुटू-करंजिया सड़क की गुणवत्ता पर असमंजस में ग्रामीण
- कार्यस्थल पर बोर्ड तक नहीं लगा है
Kiriburu (Shailesh Singh) : बीचागुटू से पोखरपी होते करंजिया तक निर्माणाधीन लगभग 5.7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य की गुणवता से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं. यह सड़क लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से संवेदक शैलेश सिंह द्वारा बनाई जा रही है. पूरी सड़क के बीच लगभग 1300 मीटर पीसीसी एवं बाकी बीटी सड़क का निर्माण करना है. लेकिन कार्य के संवेदक शैलेश सिंह द्वारा पुरानी पीसीसी सड़क के उपर हीं लगभग 4-5 इंच मोटी नयी पीसीसी सड़क की ढ़लाई किया जा रहा है. ढलाई किया गया पीसीसी सड़क पर पानी का क्यूरिंग भी सही से नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एडवेंचर कैंप में दिखाया साहस-पराक्रम
इस संबंध में ग्रामीण मुंडा कुशल लागुरी ने बताया की सड़क निर्माण में कितने इंच मोटी पीसीसी सड़क की ढ़लाई करना है उसका कहीं कोई उल्लेख नहीं है. अभियंता व संवेदक के कर्मचारी भी स्पष्ट कुछ नहीं बताते है. कार्य से संबंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगा है जिससे इस सड़क का प्राक्लन, कार्य प्रारम्भ व समाप्ति की तिथि आदि की जानकारी मिले. ग्रामीणों की शिकायत पर कुछ दिन पूर्व जांच हेतु अभियंता आये थे एवं जांच कर गये थे. पता नहीं चला कि जांच में क्या हुआ.
इसे भी पढ़ें : एडमिट कार्ड की समस्या लेकर JPSC कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी, अधिकारी आते-जाते रहे, मगर किसी ने नहीं सुनी परेशानी
कार्य के संवेदक शैलेश सिंह से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया की लगभग 3 करोड़ की लागत से यह सड़क बन रही है. 1300 मीटर लंबी तथा 6 इंच मोटी पीसीसी सड़क की ढ़लाई, पहले से मौजूद पुरानी पीसीसी सड़क के उपर किया जा रहा है. ऐसा प्राक्कलन अनुसार हो रहा है. पीसीसी सड़क जीरो साईज से लेकर 40 एमएम गिट्टी व सीमेंट मिलाकर किया जा रहा है. गुणवता के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप गलत है. पहले भी ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय अधिकारी जांच किये थे एवं कार्य को सही पाया था. उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से कार्य स्थल पर बोर्ड नहीं लगा है जिसे जल्द लगा दिया जायेगा. मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 350 रूपये दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : एडमिट कार्ड की समस्या लेकर JPSC कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी, अधिकारी आते-जाते रहे, मगर किसी ने नहीं सुनी परेशानी
किरीबुरु : मेन मार्केट में खुला एसबीआई का सीएसपी केन्द्र
Kiriburu (Shailesh Singh) : मेन मार्केट, किरीबुरु में भारतीय स्टेट बैंक का नया ग्राहक सेवा केन्द्र खोला गया. इस सीएसपी का संचालन हेतु बड़ाजामदा निवासी रजनीश कुमार चौरसिया को सीएसपी कोड देकर अधिकृत किया गया. इस केन्द्र के खुलने से आम उपभोक्ताओं को पैसों का लेन-देन, नया बैंक खाता खोलने समेत अन्य कार्यों में आसानी होगी. रजनीश ने बताया की वह ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा सभी तबके के खाता धारकों को बेहतर सेवा प्रदान कर बैंक की विश्वसनीयता को साबित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : एडमिट कार्ड की समस्या लेकर JPSC कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी, अधिकारी आते-जाते रहे, मगर किसी ने नहीं सुनी परेशानी