Abuja (Nigeria) : उत्तर-मध्य नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां प्लैटो राज्य के बूसा बुजी में स्थित ‘सेंट्स एकेडमी कॉलेज’ की दो मंजिला इमारत ढहने से 22 छात्रों की मौत हो गयी. इन बच्चों में उम्र 15 वर्ष या उससे कम थी. हालांकि रेक्स्यू टीम ने 133 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सभी छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इमारत ढहने से मलबे में 154 छात्र दब गये थे. प्लैटो पुलिस के प्रवक्ता अल्फ्रेड अलाबो ने इस बात की जानकारी दी.
सूचना आयुक्त ने अस्पतालों को तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्तित कराने को कहा
नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि इमारत ढहने के बाद बचाव और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को भी घटनास्थल पर तत्काल तैनात किया गया. प्लैटो राज्य के सूचना आयुक्त मूसा अशोम्स ने बयान जारी कर अस्पतालों से कहा है कि मरीजों के विवरण संबंधी कागजात तैयार करने में वक्त बर्बाद नहीं करें. बल्कि घायलों को अविलंब चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराये. भुगतान की चिंता ना करें.
हालत खस्ता स्कूलों को बंद करने का निर्देश
इधर राज्य सरकार ने इस त्रासदी के लिए स्कूल की जर्जर हालत और स्कूल के नदी किनारे स्थित होने को जिम्मेदार ठहराया. सरकार ने कहा कि ऐसे सभी स्कूल बंद किये जाये जिनकी हालत खस्ता है.