Search

नेताजी जयंती पर ममता ने आठ किमी लंबी पदयात्रा निकाली, कही बड़ी बात, भारत में चार राजधानियां होनी चाहिए

 Kolkata : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आज टीएमसी चीफ व प बंगाल की सीएम  ममता बनर्जी  ने कार्यकर्ताओं के साथ कोलकाता में आठ किमी लंबी पदयात्रा निकाली. इस अवसर पर सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के नेताओं ने राष्ट्रगान जन गण मन का गायन भी किया. इसे भी पढ़ें : जब">https://lagatar.in/when-raghuvar-knew-that-hemant-had-gone-to-delhi-with-money-in-the-charter-plane-why-did-he-not-give-information-to-customs-and-income-tax-department-saryu-rai/20214/">जब

रघुवर जान रहे थे कि हेमंत पैसा लेकर चार्टर से गये हैं दिल्ली, तो जानकारी कस्टम और आयकर को क्यों नहीं दी : सरयू  राय

 सुभाष चंद्र बोस की जयंती भाजपा पराक्रम दिवस के तौर पर मना रही है

बता दें कि  2 3 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती भाजपा पराक्रम दिवस के तौर पर मना रही है. उसके जवाब में ममता बनर्जी ने श्याम बाजार से लेकर रेड रोड तक पदयात्रा निकाली. इस अवसर पर ममता ने भाजपा पर हमलावर होते हुए सुभाष चंद्र बोस को देश का नायक का दर्जा दिये जाने की मांग की. इसे भी पढ़ें : चुनावी">https://lagatar.in/pm-modi-visits-assam-bengal-during-election-season-gift-of-land-leases-to-one-lakh-6-thousand-landless-in-assam/20199/">चुनावी

मौसम में पीएम मोदी असम, बंगाल दौरे पर, असम में एक लाख 6 हजार भूमिहीनों को जमीन के पट्टों की सौगात

देश में केवल एक ही राजधानी क्यों रहनी चाहिए

साथ ही  ममता बनर्जी  ने बड़ी बात कहते हुए हलचल मचा दी कि मेरा मानना है कि भारत में चार राजधानियां होनी चाहिए, जिनका रोटेशन होता रहे. कहा कि अंग्रेजों ने पूरे देश में कोलकाता से ही शासन किया. देश में केवल एक ही राजधानी क्यों रहनी चाहिए.  ममता के बयान से पूरे देश में राजनीति गर्म हो गयी है. इसे भी पढ़ें :  अरविंद">https://lagatar.in/arvind-panagariya-suggested-for-rapid-improvement-in-economy/20163/">अरविंद

पनगढ़िया ने इकोनॉमी में तेजी से सुधार के लिए दिया सुझाव

नेताजी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किये जाने की मांग

ममता ने आगे कहा कि बंगाल को और यहां की भावनाओं को बाहर के लोग नहीं समझ सकते हैं.  आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार इतिहास बदलना चाहती है. नेता वही होता है, जो सबको साथ लेकर चलता है. इस क्रम में  ममता बनर्जी ने कहा कि नयी पीढ़ी नेताजी को नहीं जानती है, नेताजी की मौत का सच उजागर हो. भाजपा को चुनाव में ही बंगाल की याद आयी है.  नेताजी हमारे लिए देश नायक हैं. आठ किमी लंबी पदयात्रा के बाद ममता बनर्जी भाजपा पर जमकर बरसीं . उन्होंने पहले पदयात्रा में शामिल होने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया किया. नेताजी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किये जाने की भी मांग की. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, भाजपा  लोगों को बांटना चाहती है. मेरी लड़ाई देश के लिए है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp