Ranchi : देश में आज शुक्रवार को सावन मास की शिवरात्रि मनायी जा रही है. यह हर साल सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को होती है. शिवरात्रि का व्रत कर श्रद्धालु दिन भर महादेव की भक्ति में रमे रहे. खराब मौसम के बावजूद शिवालयों में भी जलाभिषेक-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहार को प्रभु का आशीष मान शिव भक्त देवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. पहाड़ी मंदिर और चुटिया के सुरेश्वर धाम में दोपहर बाद तक जलार्पण का सिलसिला चलता रहा. शहर के अन्य देवालयो में भी कमोबेश यही स्थिति रही. सांझ ढलते मंदिरों में पुष्प शृंगार कर भोले बाबा की आरती उतारी गयी. छप्पन भोग लगाया गया. ऐसी मान्यता है कि इस दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना अति फलदायी होती है. इसी भाव से घरो मेंं पूजा-अर्चना तो की ही गयी. साथ ही मंदिरों में भी भक्तों ने जलाभिषेक किया.
तीसरी सोमवारी पर जलार्पण करने के लिए कल निकलेंगे कांवरिये
तीसरी सोमवारी पर भोले बाबा के जलार्पण करने को लेकर रविवार की रात बड़ी संख्या में कांवरियां निकलेंगे. देर रात अल्बर्ट एक्का चौक पर भक्तों का जमावड़ा लगेगा. यहां से ज्यादातर भक्त पदयात्रा करते हुए स्वर्णरेखा नदी की ओर रुख करेंगे तो कुछ वाहन से अंगड़ाबाड़ी की ओर प्रस्थान करेंगे. जगह-जगह विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों की ओर से सेवा शिविर लगाकर चाय यादि चीजें बांटी जायेंगी. आधी रात के बाद स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर कांवरियां लौटेंगे और पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक करेंगे. पांच अगस्त को अहले सुबह से शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ेगा.
श्रावण के बचे हैं तीन सोमवार, नागपंचमी नौ को
श्रावण मास के तीन सोमवार बचे हैं. तीसरा सोमवार पांच को, चौथा 12 और 19 अगस्त को अंतिम सोमवारी रक्षा बंधन के संग मनेगा. इसी के साथ श्रावण मास संपन्न हो जायेगा. इस बीच 06 को मासिक दुर्गाष्टमी, 07 को हरियाली तीज, 08 को विनायक चतुर्थी, 09 को नाग पंचमी, 13 को मासिक दुर्गाष्टमी और 16 अगस्त को पुत्रदा एकादशी का व्रत-पूजन श्रद्धालु करेंगे,
Leave a Reply