Ranchi : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पीएलएफआई उग्रवादी बाजीराम महतो मारा गया था. इस मामले की सीआईडी के द्वारा जांच की जा रही है. सीआईडी के अनुसंधान के दौरान घटनास्थल से बरामद मोटरसाइकिल के मालिक का पता चला है. बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के रहने वाले बिरसा मांझी के के खिलाफ साक्ष्य पाते हुए उसे बीते 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के द्वारा उसे रिमांड पर लेकर अग्रतर अनुसंधान की प्रक्रिया की जा रही है.
इसे पढ़ें- अब सरकारी बैंकों का निजीकरण की तैयारी में केंद्र सरकार !
बड़की टुंडी जंगल में हुई थी मुठभेड़
रामगढ़-बोकारो सीमा पर कुजू ओपी के बड़की टुंडी जंगल में 27 फरवरी 2019 की रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एरिया कमांडर बाजीराम महतो मारा गया था. मारे गए एरिया कमांडर की पुलिस को कई मामलों में लंबे समय से तलाश थी. गौरतलब है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बाजीराम जंगल में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में बाजीराम महतो को मार गिराया था.
इसे पढ़ें- रेगुलर कोर्ट की मांग तेज, आंदोलन के मूड में अधिवक्ता
बाजीराम ने पिछले साल 15 अक्टूबर की शाम लइयो में सीपीआई नेता बालेश्वर महतो की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके अलावे उसपर आजसू नेता जलेश्वर महतो का अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोप था. वह रामगढ़ के साथ-साथ चतरा और बंगाल के सीमावर्ती इलाके में बड़े लोगों का अपहरण कर फिरौती मांगा करता था.