Palamu: नकली उत्पाद स्वास्थय के लिए काफी खतरनाक होता है. इसे जानते हुए भी लोग कानून के खिलाफ काम करने में लगे हैं. उन्हें न तो लोगों के स्वास्थय की चिंता होती है और न ही कानून की फिक्र होती है. इसका अंजाम आमलोगों को भुगतना पड़ता है. लेकिन पलामू पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से जुटी है.
इसी मामले में पुलिस ने आज लेस्लीगंज में एक गिरोह का पर्दाफाश किया. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुराईनपतरा में एक गिरोह नामी कंपनी के नाम से नकली सामान बनाने का काम कर रही था. पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नंदू साव के घर पर छापेमारी की. इसमें नकली उत्पाद बनाने का समान और पैकिंग रैपर सहित कई सामान बरामद किया गया.
दरअसल कंपनी के मैनेजर ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी. मैनेजर ने बताया कि कुराईनपतरा गांव में एक व्यक्ति उनकी कंपनी के नाम से नकली उत्पाद बनाकर बाजार में बेच रहा है. उसी की निशानदेही पर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की गई.
देखें विडीयो-
50 लीटर केमिकल बरामद
पुलिस के अनुसार बरामद सामान में टाटा गोल्ड, टाटा प्रीमियम चाय का पैकेट और रैपर, हार्पिक का खाली डिब्बा, जैतून का तेल, खाली सीसी, गुलाब जल की छोटी सीसी और खाली सीसी और लगभग 50 लीटर केमिकल बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: दो दिवसीय शिल्पकार पेंटिंग व बैम्बो क्राफ्ट कार्यशाला आयोजित