Ranchi : पिठोरिया में सीमेंट कारोबारी का शव बरामद हुआ. कारोबारी का शव पिठोरिया थाना क्षेत्र के दुवरसनी मंदिर के सामने से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान सीमेंट कारोबारी अश्विनी मारवा के रूप में हुई है. मृतक के सिर में गोली लगी है. अश्विनी मारवा मूलतः नामकुम के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले कि छानबीन जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : खूंटी में बच्चों के शोषण के मामले चौंकाने वाले, 4725 केस दर्ज
हत्या या आत्महत्या: छानबीन में जुट गई पुलिस
सीमेंट कारोबारी अश्विनी मारवा का शव बैठे हुए स्थिति में बरामद हुआ है. शव के पास एक पिस्टल भी रखा हुआ था. कारोबारी की गोली मारकर हत्या हुई है या फिर उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक वर्तमान में वो कांके चूड़ी टोला में रहते थे.
पुलिस ने कहा, हर बिंदुओं पर हो रही जांच
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि अश्विनी मारवा नाम के व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें : पलामू: पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तीन एकड़ में लगी पोस्ता की खेती नष्ट