Search

पलामू: हरिहरगंज प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम का एसडीओ ने किया निरीक्षण

Palamu: पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में लगातार चोरी की खबरें आ रही थीं. इसे देखते हुए बुधवार को छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने मामले की जांच की. निरीक्षण के दौरान एसडीओ जहां गोदाम की स्थिति से अवगत हुए, वहीं बीएसओ-एजीएम को शोकॉज किया. साथ ही हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास को अविलंब मामले का उद्भेदन करने को कहा. इस संबंध में एसडीपीओ छतरपुर को पत्र लिख कर इसमें सभी की भूमिका की जांच करने व कारवाई करने का आदेश दिया. इसे भी देखें- एसडीओ ने इस सिलसिले में जांच कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखकर कई गंभीर मामले की जानकारी दी. तीन डीलरों को स्पष्टीकरण किया गया है. जांच के दौरान स्टॉक के अनुसार खाद्यान्न नहीं पाया गया. साथ ही अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था. जांच के दौरान हरिहरगंज बीडीओ से सुरक्षा उपाय सहित पूरी जानकारी मांगी गयी. वहीं डीसी व डीएसओ से गोदाम के सुदृढ़ीकरण व सीसीटीवी के लिए आग्रह किया गया है. विदित हो कि एफसीआई गोदाम से सोमवार की रात पीडीएस की लगभग 25 क्विंटल चावल चोरी हो गयी थी.  कुछ माह पहले ही पीडीएस का खाद्यान्न अज्ञात चोरों ने 43 क्विंटल चना व 18 क्विंटल चीनी चोरी कर ली थी. जांच के क्रम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, एमओ सुशील कंडीर और एजीएम सरजुन राम उपस्थित थे . इसे भी पढ़ें-बालाकोट">https://lagatar.in/mumbai-police-preparing-for-fir-on-arnab-regarding-balakot-chats-police-is-seeking-legal-advice/19383/">बालाकोट

चैट्स को लेकर अर्नब पर FIR की तैयारी में मुंबई पुलिस! पुलिस ले रही कानूनी सलाह

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp