Palamu : 5 लाख के इनामी नक्सली सहित दो माओवादी कमांडर आज एक बजे पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे. माओवादी कमांडर संतु भुइयां और राजेश ठाकुर हथियार के साथ सरेंडर करेंगे. संतु भुइयां पांच लाख का इनामी नक्सली है. बताया जाता है कि दोनों माओवादी कमांडर कई दिनों से पुलिस के संपर्क में थे. बता दें कि संतु भुइयां पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह गांव का रहने वाला है. वहीं राजेश ठाकुर पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहरा गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें : PIL कैश कांड: अमित अग्रवाल और राजीव कुमार की चार्जफ्रेम पर 27 अप्रैल को सुनवाई
[wpse_comments_template]