Medininagar: मोहर्रम त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाकर रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. मंगलवार की देर शाम पुलिस-प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा, बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष, पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, पांकी थाना प्रभारी कुमार उत्तम तिवारी, हेरहंज थाना प्रभारी विक्रम कुमार एवं सीआरपीएफ पुलिस बल के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने शहर के अलग-अलग मार्ग में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने की अपील की, साथ ही असामाजिक तत्वों को यह संदेश दिया कि यदि सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन किसी भी परिस्थिति में अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फ्लैग मार्च की शुरुआत पांकी थाना परिसर से की गई थी. यह फ्लैग मार्च पांकी कर्पूरी चौक से भगत चौक बाजार होते जरही मोड़ के बाद के अलग-अलग मार्ग से होते हुए वापस थाना परिसर में जाकर संपन्न हो गई. साथ ही पलामू पुलिस-प्रशासन ने पांकीवासियों से पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण मे मनाने में सहयोग करने की भी अपील की.
इसे भी पढ़ें – शारीरिक रूप से बीमार पुलिसकर्मियों को झारखंड पुलिस HQ से मिलेगी बड़ी राहत
[wpse_comments_template]