Koderma: कोडरमा में 10 जुलाई को पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) का सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. पासवा कोडरमा के जिला अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि जैक बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई तीनों बोर्ड के 10वीं और 12वीं के 70% या उससे अधिक अंक लाने वाले 2500 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे सम्मान समारोह का उद्घाटन करेंगे. झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित अनेकों जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के सम्मिलित हो सकते हैं. समारोह का आयोजन मल्टीपरपस हॉल जेजे. कॉलेज झुमरी तिलैया में आयोजित होगा. 10वीं व 12वीं के तीनों बोर्ड के कोडरमा जिले के फर्स्ट टॉपर को विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पासवा द्वारा ईमेल आईडी व व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. अपनी मार्कशीट की छाया प्रति व्हाट्सएप नंबर 749443996 या ईमेल psacwajharkhand@gmail.com पर भेज कर छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सम्मान समारोह में जेजे कालेज के प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय, कोडरमा के शिक्षाविद रितेश माधव जी और बीरेंद्र कराटे अतिथियों के सम्मान और कार्यक्रम के आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी 8 -10 जुलाई तक रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर रहेंगे
Leave a Reply