Hazaribagh: सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक सह हजारीबाग गौशाला के पूर्व सचिव चंद्र प्रकाश जैन गुरुवार को रानीगंज की पावन धरती पहुंचे. जहां उन्होंने सर्वप्रथम सबसे पहले नवनिर्माण भव्य श्याम मंदिर का दर्शन कर बाबा श्याम की आरती ली. तत्पश्चात उन्होंने मंदिर में बाबा के भजनों का आनंद लिया. इसके पश्चात उन्होंने कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित रानीगंज गौशाला परिसर पहुंचे जहां पर समाजसेवी अनिल जैन एवं रानीगंज की प्रसिद्ध गायिका स्वेता रुनझुन द्वारा अंग वस्त्र एवं श्री कृष्ण की स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया गया. उन्होंने गौशाला परिसर का भ्रमण करते हुए गौ माता की सेवा की. गौशाला परिसर में गौ माता के लिए बेहतर सुविधाएं रखी गई हैं. गौशाला में 350 से भी अधिक गाय वर्तमान में मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, सात जिलों में सड़क संपर्क टूटा, यात्री फंसे
[wpse_comments_template]