Search

जनता त्रस्त, सरकारें मस्त, पेट्रोल पर वसूला जा रहा 44.44 रुपये का टैक्स, एक साल में पेट्रोल 31.50 रुपये महंगा

Abhilasha Shahdeo LagatarDesk : देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है. पिछले कुछ सालों में रॉकेट की स्पीड से महंगाई बढ़ रही है. जबकि आम आदमी की आमदनी रत्ती बराबर भी नहीं बढ़ी है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दवाइयां और दैनिक उपभोग से जुड़ी वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसकी वजह से आम आदमी को इसे खरीद पाना मुश्किल होता जा रहा है.

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से बढ़ रही महंगाई

पेट्रोल-डीजल की बात करें तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां लगातार इसके दाम बढ़ा रही है. बढ़ती कीमतों के कारण ट्रॉसपोर्टेशन चार्जेस बढ़ गये हैं. जिसके कारण खाने-पीने का सामान भी महंगा हो गया है. यानी जैसे-जैसे तेल के दाम बढ़ रहे हैं, वैस-वैसे महंगाई भी बढ़ रही है. महंगाई बढ़ने से जनता पर बोझ बढ़ता जा रहा है.

एक साल में पेट्रोल-डीजल के इतने बढ़े दाम

सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले एक साल में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि की है. जिसकी वजह से तेल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है. अप्रैल 2021 में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये थी. जो अब बढ़कर 105.41 रुपये हो गयी है. इसी तरह पिछले साल अप्रैल में डीजल 80.87 रुपये बिक रहा है. जो अब 96.67 रुपये में मिल रहा है.

एक साल में 29.69 रुपये महंगा हुआ डीजल

1 अप्रैल 2021 से 1 अप्रैल 2022 तक पेट्रोल के दाम में 85 बार दाम बढ़े हैं. जबकि डीजल की कीमत में 81 बार वृद्धि की गयी है. 1 साल में पेट्रोल 31.50 रुपये और डीजल 29.69 रुपये महंगे हुए हैं. हालांकि एक साल में पेट्रोल 0.50 रुपये और डीजल 1.43 रुपये सस्ता हुआ. वहीं 4 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम थी. सभी को मिला दें तो पेट्रोल के दाम 5.50 कम हुए हैं. जबकि डीजल के दाम 11.43 रुपये घटे हैं.

टैक्स के बाद दोगुने हो जाते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Capture-1-1.jpg"

alt="" width="819" height="388" /> आप जो पेट्रोल खरीद रहे हैं, वो इतना महंगा नहीं है. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के मुताबिक, एक लीटर पेट्रोल की कीमत तो महज 53.34 रुपये ही है. दरअसल, यहां पेट्रोल और डीजल के जरिये केंद्र और राज्य सरकारें अपना खजाना भरने का काम करती हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 27.90 रुपये का टैक्स वसूल रही है. वहीं राज्य सरकार 16.54 रुपये वैट वसूल रही है. सरकार पेट्रोल पर कुल 44.44 रुपये टैक्स वसूल रही है.

डीजल पर 35.40 रुपये टैक्स वसूल रही केंद्र सरकार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Capture-4.jpg"

alt="" width="821" height="352" /> डीजल का उपयोग खेती-बाड़ी के अलावा सामानों की ढुलाई में भी खूब होता है. यदि इस पर ज्यादा टैक्स थोपा गया तो ना सिर्फ खेती महंगी हो जाती है. बल्कि देशभर में महंगाई भी बढ़ती है. डीजल के दाम देखें तो यह सिर्फ 54.87 रुपये है. इस पर केंद्र सरकार का टैक्स 21.80 रुपये है. जबकि राज्य सरकार 13.60 रुपये टैक्स वसूलती है. डीजल पर टैक्स से सरकार 35.40 रुपये कमा रही है.

सरकारी तेल कंपनियों ने मई में 16 बार बढ़ाये दाम

आपको बता दें कि सरकारी ऑयल कंपनियों ने मई में 16 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये हैं. 30 दिनों में पेट्रोल 3.83 रुपये महंगा हुआ है. जबकि डीजल के दाम 4.32 रुपये बढ़े हैं.
तारीख (मई) पेट्रोल (पैसे) पेट्रोल की कीमत डीजल (पैसे) डीजल की कीमत
4 15 90.55 18 80.91
5 19 90.74 21 81.12
6 25 90.99 30 81.42
7 28 91.27 31 81.73
10 26 91.53 33 82.06
11 27 91.80 20 82.36
12 25 92.05 25 82.61
14 29 92.34 34 82.95
16 24 92.58 27 83.22
18 27 92.85 29 83.51
21 19 93.04 29 83.80
23 17 93.21 27 84.07
25 23 93.44 25 84.32
27 24 93.68 29 84.61
29 26 93.99 28 84.89
31 29 94.23 26 85.15
मई में इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 3.83 4.32

जून में 16  बार बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमत

आपको बता दें कि  जून में 16  बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. 30 दिनों में पेट्रोल 4.58  रुपये महंगा हो गया. जबकि डीजल के दाम 4.07 रुपये बढ़े हैं.
तारीख (जून) पेट्रोल (पैसे) पेट्रोल की कीमत डीजल (पैसे) डीजल की कीमत
1 26 94.49 23 85.38
4 27 94.76 28 85.66
6 27 95.03 29 85.95
7 28 95.31 27 86.22
9 25 95.56 25 86.47
11 29 95.85 30 86.77
12 27 96.12 23 87
14 29 96.41 30 87.30
16 25 96.66 15 87.45
18 27 96.93 28 87.73
20 29 97.22 28 88.01
22 28 97.50 26 88.27
24 26 97.76 07 88.34
26 35 98.11 35 88.69
27 35 98.46 25 88.94
29 35 98.81 28 89.22
जून में इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 4.58 4.07

जुलाई में इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

आपको बता दें कि जुलाई में 9  बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. वहीं डीजल के दामों में पांच बार वृद्धि हुई है. जबकि एक बार डीजल सस्ता हुआ है. 30 दिनों में पेट्रोल 3.03  रुपये महंगा हो गया. जबकि डीजल के दाम 0.88 रुपये बढ़े हैं. वहीं डीजल 0.17 रुपये सस्ता हुआ है.  
तारीख (जुलाई) पेट्रोल (पैसे) पेट्रोल की कीमत डीजल (पैसे) डीजल के दाम
2 35 99.16 89.18
4 35 99.51 18 89.36
5 35 99.86 89.36
7 35 100.21 13-18 89.54
8 33-35 100.56 9 89.63
10 34-35 100.91 26-28 89.91
12 28 101.19 (17) 89.74
15 35 101.54 15 89.89
17 29-30 101.84 89.89
जुलाई में इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 3.03 0.88(महंगा) 0.17(सस्ता)

अगस्त में थोड़ा सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

आपको बता दें कि अगस्त में दो बार पेट्रोल के दाम घटे हैं. वहीं डीजल के दामों में पांच बार कमी आयी है. 30 दिनों में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता हुआ है. जबकि डीजल के दाम 0.96 पैसे कम हुए हैं.  
तारीख (अगस्त) पेट्रोल(पैसे) पेट्रोल के दाम डीजल(पैसे) डीजल के दाम
18 101.84 (20) 89.69
19 (20) 89.49
20 (20) 89.29
22 (20) 101.64 (20) 89.09
24 (15) 101.49 (16) 88.93
अगस्त में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता (35) (96)

अक्टूबर में 8.65 रुपये महंगा हुआ डीजल

सितंबर में तीन बार पेट्रोल और चार बार डीजल के दाम बढ़े हैं. जबकि एक बार पेट्रोल और दो बार डीजल सस्ता हुआ है. इस तरह पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 1.32 रुपये महंगा हुआ है. जबकि पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 30 पैसे सस्ता हुआ है. अक्टूबर महीने की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के दाम 30 दिनों में 25 बार दाम बढ़े हैं. हर दिन ईंधनों के दाम में 35 पैसे का इजाफा हुआ है. इस तरह पेट्रोल 8.75  रुपये महंगा हुआ है. जबकि डीजल के दाम 8.75 रुपये बढ़े हैं.

नवंबर में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नवंबर महीने में दो बार पेट्रोल के दाम बढ़े थे. जिसके बाद यह 0.70 पैसे महंगा हो गया था. वहीं डीजल के दाम में एक दिन 35 पैसे का इजाफा हुआ था. हालांकि दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगे पेट्रोल-डीजल से थोड़ी राहत दी थी. सरकार ने पेट्रोल पर 5 तो डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटायी थी.
तारीख (नवंबर) पेट्रोल(पैसे) पेट्रोल के दाम डीजल (पैसे) डीजल के दाम
1 35 109.69 35 98.42
2 35 110.04 - 98.42
4 (5 रुपये) एक्साइज ड्यूटी 103.97 (10 रुपये) एक्साइज ड्यूटी 86.67
अगस्त में पेट्रोल-डीजल 0.70 (महंगा) 5 (सस्ता) 0.35 (महंगा) 10 (सस्ता)

मार्च में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

मार्च में 11 दिनों में 9 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. इस तरह 9 दिनों में पेट्रोल-डीजल 6.40 रुपये महंगे हुए हैं.
तारीख (मार्च) पेट्रोल(पैसे डीजल (पैसे)
22 80 80
23 80 80
24 - -
25 80 80
26 80 80
27 50 50
28 30 30
29 80 80
30 80 80
31 80 80
मार्च में पेट्रोल-डीजल 6.40 6.40

अप्रैल में 14 दिनों में 5 बार बढ़े तेल के दाम

तारीख (अप्रैल) पेट्रोल(पैसे) डीजल (पैसे)
1 - -
2 80 80
3 80 80
4 40 40
5 80 80
6 80 80
कितने बढ़े दाम 3.60 रुपये 29.69
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp