Advertisement

पलामू की जनता ने मोदी को दिया आशीर्वाद, जीतेंगे वीडी राम : भोला पांडे

Medininagar:  भाजपा कार्यकर्ता सह चैनपुर के प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने कहा कि झारखंड में पहले चरण के चुनाव में जनता ने उत्साह के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया है. पलामू की जनता ने तो पलामू से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के प्रति आस्था और विश्वास व्यक्त करते हुए मतदान किया है. जनता के रुझान से स्पष्ट हो गया है कि विष्णु दयाल राम पलामू लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. श्री पांडे ने कहा कि महागठबंधन की राज्य सरकार ने जनता को धोखा देने एवं ठगने का काम किया है. साढ़े चार साल के कार्यकाल में वर्तमान सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी राज में प्रत्येक दरवाजे पर विकास के माध्यम से दस्तक दी गयी है व देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है. इसे भी पढ़ें-लोहरदगा">https://lagatar.in/who-will-win-in-lohardaga-sameer-oraon-sukhdev-bhagat-or-chamra-linda/">लोहरदगा

में कौन मारेगा बाजी? समीर उरांव, सुखदेव भगत या चमरा लिंडा…
[wpse_comments_template]