New Delhi : सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया है. बता दें कि पेट्रोल के भाव में 8 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है. वहीं, डीजल के भाव में करीब 18 से 20 पैसे तक का इजाफा हुआ है. तो आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट भाव जरूर चेक कर लें. शनिवार की बात करें तो इस दिन पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. वहीं, डीजल का भाव 20 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गया था. शुक्रवार को 50 दिन के बाद पेट्रोल के भाव में बदलाव हुआ था.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान के 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू , बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया निर्णय
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंडः शनिवार को मिले 175 नए कोरोना संक्रमित, 6 मरीजों की मौत