Garhwa: जिले के रमना प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर स्थित राधेश्याम प्रसाद के तीन मंजिला कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये के कपड़ा के साथ नकदी जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं मकान पूरी तरह आग की चपेट में आने से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना शनिवार की देर रात की है.
इसे भा पढ़ें- राजस्थान के 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू , बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया निर्णय
जिला मुख्यालय से आयी फायर ब्रिगेड
रात करीब एक बजे पड़ोसियों द्वारा दुकान से आग की निकली लपटों को देखकर व्यवसायी राधेश्याम प्रसाद के साथ रमना थाना पुलिस को सूचना दी गई. लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग बुझने के बजाय और भड़कती गई. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रणबिजय सिंह, प्रखंड नाजीर रामानुज शुक्ल ने जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाया.
आग लगने के कारण तक स्पष्ट नहीं
इसके बाद रात करीब तीन बजे पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए रविवार की सुबह करीब पांच बजे दूसरी और सात बजे तीसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलानी पड़ी. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. आग कैसे लगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.
इसे भा पढ़ें- 2016 के बाद पंजाब में सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले, कृषि बिल को माना जा रहा है वजह