Search

पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया, चंद्रयान-3 जहां उतरा, वह Point शिवशक्ति के नाम से जाना जायेगा

चंद्रयान-2  ने जिस स्थान पर अपने पदचिह्न छोड़े थे, वह प्वाइंट तिरंगा कहलायेगा 23 अगस्त को  हिंदुस्तान नेशनल स्पेस डे के रूप में मनायेगा. New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सराहना की है. यूनान से सीधे बेंगलुरु पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि विज्ञान और भविष्य में विश्वास करने वाले दुनियाभर के लोगों में भारत की इस उपलब्धि को लेकर उत्साह है. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें 
कहा कि वह देश लौटने पर इसरो के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देने के लिए सबसे पहले इस शहर में आने से स्वयं को रोक नहीं पाये. इसरो के कमांड सेंटर पीएम ने इसरो के वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया. उन्हें इस मिशन के लिए बधाई दी. पीएम ने कहा कि जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, अब उस Point को शिवशक्ति के नाम से जाना जायेगा.

तिरंगा प्वाइंट से हमें सीख मिलेगी...

साथ ही चंद्रयान-2 को लेकर कहा कि जिस स्थान पर इसने अपने पदचिह्न छोड़े हैं, वह प्वाइंट तिरंगा कहलायेगा.. तिरंगा प्वाइंट से हमें सीख मिलेगी कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती. चंद्रमा पर हमारा राष्ट्रीय गौरव है. 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को हिंदुस्तान नेशनल स्पेस डे के रूप में मनायेगा. यह दिन हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा.

मानवता के प्रति समर्पित दुनियाभर के लोगों में उत्साह है

मोदी ने यहां स्थित इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) रवाना होने से पहले एचएएल (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) हवाई अड्डे के बाहर एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, न केवल भारतीयों, बल्कि विज्ञान में भरोसा रखने वाले, भविष्य की ओर देखने वाले और मानवता के प्रति समर्पित दुनियाभर के लोगों में उत्साह है. मोदी ने उनसे मिलने बड़ी संख्या में आये बेंगलुरु के लोगों को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं देख रहा हूं कि बच्चों समेत ये लोग सुबह इतनी जल्दी उठ कर आये हैं. ये बच्चे भारत का भविष्य हैं.

पीएम ने जय जवान, जय किसान, जय अनुसंधान का नारा दिया

इससे पहले पीएम मोदी का विमान सुबह करीब 6 बजे HAL एयरपोर्ट पर उतरा. यहां से पीएम मोदी इसरो हेडक्वार्टर पहुंचे. पीएम ने एयरपोर्ट से निकलकर स्वागत में खड़े लोगों को संबोधित भी किया. पीएम ने जय जवान, जय किसान, जय अनुसंधान का नारा दिया. साथ ही बेंगलुरु की सड़कों पर रोड शो भी किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment