Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार वासियों को सौगात देंगे. प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद बिहार में भी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. बिहार के औरंगाबाद में आज दोपहर करीब ढाई बजे 21,400 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं शामिल है. जिससे सड़क संपर्क बढ़ेगा. प्रधानमंत्री गंगा नदी पर छह लेन पुल का शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण मौजूदा जेपी गंगा सेतु के समानांतर किया जायेगा. प्रधानमंत्री राज्य में तीन रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें पाटलिपुत्र-पहलेजा लाइन का दोहरीकरण और बंधुआ व पैमार के बीच 26 किलोमीटर लंबी नयी रेल लाइन शामिल है. मोदी ‘नमामि गंगे’ के तहत 2,190 करोड़ से अधिक की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें पटना, सोनपुर, नौगछिया और छपरा में मलजल उपचार संयंत्र की परियोजनाएं शामिल हैं. इन परियोजनाओं से गंगा की स्वच्छता बढ़ेगी. प्रधानमंत्री पटना में ‘यूनिटी मॉल’ का शिलान्यास भी करेंगे. इसका निर्माण 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जायेगा और इससे राजग सरकार की ‘एक जिला, एक उत्पाद’ की महत्वाकांक्षी परियोजना को बढ़ावा मिलेगा.
बरौनी में एचयूआरएल के उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को करेंगे समर्पित
औरंगाबाद के बाद प्रधानमंत्री शाम सवा पांच बजे बेगूसराय पहुंचेंगे और वहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बेगूसराय के बरौनी से पीएम मोदी देश भर के लिए तेल व गैस क्षेत्र की लगभग 1.48 लाख करोड़ की कई परियोजनाओं और बिहार के लिए 13,400 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम बरौनी में हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के उर्वरक संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह चौथा संयंत्र है, जिसका 9,500 करोड़ रुपये में पुनरुद्धार किया गया है. यह किसानों को सस्ती कीमत पर यूरिया उपलब्ध करायेगा. मोदी 11,400 करोड़ रुपये की परियोजना लागत वाली बरौनी रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे. औरंगाबाद एवं बेगूसराय दोनों जगहों पर पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार के ‘महागठबंधन’ से नाता तोड़ने और बीजेपी के साथ मिलकर नयी सरकार बनाने के बाद मोदी की बिहार की पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर बिहार के दोनों जिलों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. राज्य पुलिस ने कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है.
[wpse_comments_template]