NEWS DELHI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की. इन 8 राज्यों में संक्रमण के मामलों में तेजी आयी है.इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी शामिल हुये.
प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों के सीएम साथ बैठक कर चुके हैं. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं. कुछ शहरों में तो रात को कर्फ्यू भी लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें – आखिरकार ट्रंप ने मान ही ली अपनी हार, सत्ता परिवर्तन के लिए दी मंजूरी
ममता ने उठाया GST का मुद्दा
कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीएसटी बकाये का मुद्दा उठाया है. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि केंद्र सरकार को राज्यों का जीएसटी बकाये का पैसा जारी करना चाहिए. वहीं दिल्ली के सीएम अतिरिक्त बेड की मांग की.तो गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों से सतर्कता बरतने को कहा.
इसे भी पढ़ें – एंटनी ब्लिंकेन हो सकते हैं अमेरिकी विदेश मंत्री, येलेन को बाइडेन बनायेंगे वित्तमंत्री
कोरोना के टीके पर भी होगी चर्चा
प्रधानमंत्री आज मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के टीके के वितरण की रणनीति को लेकर भी चर्चा करेंगे. केंद्र की ओर से लगातार यह प्रयास भी हो रहे हैं कि जब भी कोरोना का टीका उपलब्ध होगा, उसके सुचारू वितरण की व्यवस्था हो सके. भारत में फिलहाल पांच वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इनमें से चार परीक्षण के दूसरे या तीसरे चरण में हैं जबकि एक पहले या दूसरे चरण में है.
इसे भी पढ़ें – जानें Google ने किस actress को बनाया National Crush Of India 2020 Female