Rourkela : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के ओडिशा स्थित राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की एक इकाई से जहरीली गैस के रिसाव के कारण बुधवार को कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गयी है. इस हादसे में छह अन्य मजदूर बीमार हो गये हैं. दुर्घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास आरएसपी के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में हुई, जब कुल 10 कर्मचारी ड्यूटी पर थे. चारों एक निजी कंपनी में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी थे.
Odisha: Four people dead, six people fall ill due to toxic gas leakage from a unit at Rourkela Steel Plant pic.twitter.com/TkRNSwsMOK
— ANI (@ANI) January 6, 2021
इसे भी पढ़ें : प्रणब मुखर्जी की किताब में पीएम को सलाह, मोदी को विपक्ष की आवाज सुननी चाहिए, द प्रेसिडेंसियल ईयर्स बाजार में आ गयी
कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव से हुआ हादसा
मृतकों की पहचान गणेश चंद्र पइला (59), अभिमन्यु साहू (33), रवींद्र साहू (59) और ब्रह्मानंद पांडा (51) के रूप में की गयी है. एक प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यूनिट से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के उत्सर्जन के कारण चार श्रमिकों की मृत्यु हो गयी. उन्हें इस्पात जनरल अस्पताल (IGH) के ICU में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी और कुछ अन्य का RSP औषधालय में इलाज चल रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि आरएसपी प्रबंधन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है. आरएसपी के सीईओ दीपक चट्टराज ने मृतक श्रमिकों के परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें : सस्पेंड हुए सुखदेव नगर और कोतवाली थाना प्रभारी, CM की सुरक्षा चूक में DGP की बड़ी कार्रवाई
RSP सार्वजनिक क्षेत्र का पहला एकीकृत स्टील प्लांट
जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त कोल केमिकल डिपार्टमेंट में कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी गैस निकलने लगी. कर्मचारियों को सांस लेने में मुश्किल आने लगी और कुछ बेहोश हो गये. आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है. राउरकेला स्टील प्लांट देश में सार्वजनिक क्षेत्र का पहला एकीकृत इस्पात कारखाना है. 10 लाख टन स्थापित क्षमता का यह प्लांट जर्मनी के सहयोग से स्थापित किया गया था.
बाद में इसकी क्षमता बढ़ाकर 19 लाख टन कर दी गयी. आरएसपी में इस समय 20 लाख टन तप्त धातु, 19 लाख टन कच्चा इस्पात और 16 लाख 70 हजार टन विक्रेय इस्पात तैयार करने की क्षमता है. यह बिजली क्षेत्र के लिए सिलिकन इस्पात, तेल और गैस क्षेत्र के लिए उच्च क्वालिटी के पाइप, पैकेजिंग उद्योग के लिए टीन की प्लेटें तैयार करने वाला सेल का एकमात्र इस्पात कारखाना है
इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : भारी बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर देश-दुनिया से कटा, श्रीनगर से सभी उड़ानें रद्द