Nawada: गार्ड हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि गार्ड के रूप में तैनात विनोद सिंह की मौत के बाद हत्या का केस दर्ज किया गया, जहां एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि 30 अगस्त को खखन्दुआ गांव विनोद की जमकर पिटाई की गई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इस संबंध में वादी विकाश कुमार द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर थाली थाना कांड में प्राथमिकी अभियुक्त कारू यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई.
मृतक के पुत्र रोहित कुमार के बयान को इस कांड के साथ संलग्न कर एसपी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने अनुसंधान के क्रम में कांड के मुख्य प्राथमिकी अभियुक्त कारू को उनके ससुराल ग्राम सरकंडा से गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपी पकड़े जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – JSSC की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज, अध्यक्ष को अवमानना नोटिस जारी,सशरीर आने का आदेश
[wpse_comments_template]