Lohardaga: पुलिस के कदम अब वहां पहुंच रहे है, जहां कभी नक्सलयों का प्रभाव होता था. लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के सरमजंगा के जंगल की तलहटी में बसा बोंडोबार गांव, ऐसा ही इलाका है. यह नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. यहां न तो बिजली है और न ही अच्छी सड़क. इस तरह के दुर्गम इलाकों में जाकर लोहरदगा पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वृद्ध महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों के बीच करीब 60 कंबल का वितरण किया. ऐसा पहली बार है जब लोहरदगा में किसी पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सलियों के गढ़ में जाकर कंबल का वितरण किया गया. जब लोगों ने अपने बीच पुलिस अधिकारियों को देखा तो उन्हें काफी हैरत हुई, लेकिन कंबल मिलने से उनके चहरे खिल गये.
इसे भी पढें-रांची पुलिस को बड़ी सफलता नक्सली वर्दी,कारतूस बरामद,बाइक छोड़ भागे 2 संदिग्ध नक्सली संगठन PLFI पर शक
विकास कार्यों को बाधित करते हैं नक्सली
पुलिस के सामने ग्रामीणों ने रोजगार की समस्या रखी. उनकी बातें सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने कहा कि आपके बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए लोहरदगा पुलिस प्रयासरत रहेगी. उन्होंने आगे कहा की नक्सली यहां विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं. लेवी के रुप में पैसे लेकर अपने बच्चों को बड़े-बड़े स्कूलों और विदेशों में पढ़ाते हैं. वे महंगे होटलों और बड़े शहरों में रहते हैं. आपलोगों के बीच भ्रम फैलाकर यहां के विकास कार्यों को बाधित करते हैं. नक्सली संगठन नहीं चाहते हैं कि आपके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ें. आप अपने बच्चों को स्कूल भेजिये और अच्छी शिक्षा दीजिये ताकि वे बड़े होकर अच्छी नौकरी पा सकें. नक्सलियों से डरने की जरूरत नहीं है. लोहरदगा पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है.
इसे भी पढें-भाकपा माओवादी संगठन का नक्सली हथियार, कारतूसों के साथ गिरफ्तार
नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
उन्होंने लड़कियों को भी जागरूक किया और कहा कि कभी भी किसी भी तरह की समस्या हो तो लोहरदगा पुलिस आपकी सहायता के लिए तत्पर है. इस दौरान वहां किस्को थाना क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हांसदा, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव, किस्को थाना प्रभारी सौरभ कुमार गुप्ता एवं पुलिस की पूरी टीम थी. कंबल बांटने के पश्चात प्रियंका मीना ने किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत पाखर पिकेट का भी निरीक्षण किया. वहां के जवानों के आवास, भोजन एवं सफाई का जायजा लिया। जवानों की समस्याएं सुनी। पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने जवानों को नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान करने का निर्देश दिया एवं चौकन्ना रहने की हिदायत दी.
इसे भी पढें-बेरमो में नक्सलियों का जमावड़ा, पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू