Ranchi: मुहर्रम जुलूस को देखते हुए दिन के 2 बजे से शहर के प्रमुख एरिया का पावर शट कर दिया है. मुहर्रम जुलूस में निकाले जाने निशान (झंडे), झांकियां और विशाल साऊंट सिस्टम के कारण एहतिहात के तौर पर पावर शट डाऊन किया गया है. जैसे-जैसे जुलूस वापसी और थाना क्लीयरेंस मिलता जाएगा बिजली बहाल की जाती रहेगी. जेबीवीएनएल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली बहाल होने में रात 10 से 11 बज सकता है. जेबीवीएनएल अफसरों का कहना है कि मुहर्रम जुलूस के दौरान कोई हादसा न हो इसे देखते हुए पावर शट डाऊन लिया गया है. शहर के हरमू, बड़गाईं, बरियातू, बूटी मोड़, मेन रोड, डोरंडा, पुरानी रांची, पहाड़ी टोला शहर के कई मुस्लिम बहुल इलाके में पावर कट है.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : सारंडा में एक करोड़ के इनामी नक्सली पतिराम के दस्ते के साथ मुठभेड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद