Search

गणतंत्र दिवस की तैयारी : देसी परिधान में दिखीं मॉडल्स, महिला सुरक्षा की उठी मांग

Ranchi: देश में महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा ही मांग उठती रही है. इस वर्ष गणतंत्र दिवस की तैयारियों में भी इसकी एक झलक दिखी. एक संस्था की ओर से इस विषय को उठाया जा रहा है. रांची में विभिन्न राज्यों के परिधानों में मॉडल्स ने फोटो शूट किया. साथ ही महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग उठी. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a5%81-%e0%a4%ae/20316/">राहुल

गांधी ने तमिलनाडु में कहा, मोदी सरकार तमिल संस्कृति, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा

परिधानों में संस्कृति की झलक

इस मौके पर प्रदेशों के परंपरागत वेशभूषा को प्राथमिकता के साथ दिखाया गया. हालांकि देसी संस्कृति पर पश्चिमी परिधानों की छाया भी इसमें नजर आई. लेकिन राज्य के परिधानों जैसे मराठी कश्मीरी बांग्ला झारखंड और बिहार की परिधानों में मॉडल ने फोटोशूट करवाया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/33-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-dead-body-taken-out-of-grave-on-suspicion-of-murder-father-lodged-an-fir/20290/">हजारीबाग:

हत्या के संदेह पर कब्र से निकाला गया शव, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

देसी परिधान में रैम्प पर मॉडल्स

पूरे देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में राजधानी रांची में भी गणतंत्र दिवस की तैयारी की जा रही है. एक तरफ जहां सरकारी स्तर पर इस दिवस विशेष को मनाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर विभिन्न संस्थानों ने भी इस दिवस विशेष को मनाने को लेकर तैयारी की है. इसी कड़ी में राजधानी रांची में महिला सुरक्षा विषय को लेकर एक संस्था की ओर से फोटोशूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस फोटोशूट के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के परिधानों में मॉडल्स दिखी और देश कि शान तिरंगा झंडा हाथों में लिए भी रैम्प वॉक किया गया. इसे भी पढ़ें- सीआईडी">https://lagatar.in/cid-arrested-two-cyber-criminals-who-defrauded-14-lakhs-from-account-of-retired-under-secretary/20310/">सीआईडी

ने सेवानिवृत्त अवर सचिव के खाते से 14 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को किया गिरफ़्तार

फोटोशूट सेशन का आयोजन

इस आयोजन में एक नन्हीं बच्ची को भारत माता के रूप में दर्शाया गया. बता दें कि आये दिन महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार और विभिन्न घटनाओं से महिला वर्ग भी काफी आक्रोशित है. और वह इस गणतंत्र दिवस के मौके पर चाहती हैं कि केंद्र सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर एक विशेष कानून का प्रावधान हो. ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाया जा सके. इस कार्यक्रम के आयोजक ने कहा कि महिला सुरक्षा के थीम पर ही इस फोटोशूट सेशन का आयोजन किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/11-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- बेहतर">https://lagatar.in/lalu-prasad-yadav-went-to-delhi-for-better-treatment/20305/">बेहतर

इलाज के लिए दिल्ली गए लालू प्रसाद यादव, कार्डियक एम्बुलेंस से ले जाए गए एयरपोर्ट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp