Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय की समीक्षा की. बैठक में आवासीय विद्यालयों की आधारभूत संरचना, नामांकन के बाद बच्चों की उपस्थिति, आवंटन के विरूद्ध व्यय प्रतिवेदन, ई-विद्या वाहिनी, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों के मानदेय भुगतान व अनयान्य विषयों की समीक्षा की गई.
डीसी ने कहा कि आवासीय विद्यालयों की आधारभूत संरचना सुदृढ़ हो यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. बच्चों को सकारात्मक वातावरण मिले यह सुनिश्चित कराया जाएगा. इस संदर्भ में डीसी ने जिलान्तर्गत सभी कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन से विद्यालय की भौतिक स्थिति की जानकारी हासिल की. मौके पर सभी वार्डन ने अपने-अपने विद्यालय की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए उसके समाधान की मांग की. इस क्रम में प्रमुख समस्याओं में जलस्तर में कमी के कारण बोरिंग का फेल होना, पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलना, छात्रों के अनुपात में बेंच-डेस्क व बेड की अपर्याप्तता, ट्रांसफारमर व बिजली की समस्या, कई जगहों पर जर्जर भवन व शौचालय, सुरक्षा के दृष्टिकोण से चहारदीवारी और पर्याप्त संख्या में भोजन के लिए बर्तन के बारे में डीसी को अवगत कराया गया.
इसे भी पढ़ें- ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलीं, GST बकाया समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होने का खबर
DC ने इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता, झारखंड शिक्षा परियोजना को तत्काल प्रभाव से उन समस्याओं के निदान के लिए सभी विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण कर संबंधित प्रतिवेदन तैयार करने व समस्याओं के समाधान के लिए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने व ससमय निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए संवेदकों को नोटिस जारी करने को कहा. साथ ही विद्यालयों में आवश्यकतानुसार नये आवासीय व शैक्षणिक कमरों की आवश्यकता का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में डीसी ने विद्यालयों में नामांकन के लिए चयनित एवं नामांकित बच्चों की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही लगभग 1600 रिक्तियों को भरने के लिए चयनित बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क अभियान कर रिक्तियां भरने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- मोदीजी धीरे चलना, बड़े खतरे हैं सियासत की इस राह में