Ranchi: प्रदेश भारतीय जनता पार्टी दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट करती है, जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान किया. बिहार की जनता का विशेष आभार करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की राजनीति को फिर से आगे बढ़ाने के लिये जनादेश दिया है. ये बातें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रेस बयान जारी कर कहा.
इसे भी पढ़ें-झारखंड उपचुनावः बसंत और जयमंगल ने मारी बाजी, बाटुल और लुईस फिर हारे
दीपक प्रकाश ने कहा कि मतदाताओं ने एनडीए प्रत्याशी को पहले से ज्यादा समर्थन दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने उपचुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और अपने परिश्रम से जन समर्थन बढ़ाने वाले भाजपा, आजसू, जदयू, झामुमो उलगुलान के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. कहा कि लोकतंत्र में जय पराजय का चक्र घूमता रहता है विकास का मुद्दा अब केंद्र में सदैव रहने वाला है. परिवार वाद और वंशवाद की राजनीति की उम्र लंबी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव के परिणाम यह बता रहा है कि जनता बदलाव चाहती है. प्राप्त मत और जीत के अंतर इस बात को स्पष्ट करती है.
इसे भी पढ़ें-छठ को लेकर कितने तैयार हैं राजधानी रांची के छठ घाट
भाजपा को पिछले चुनाव से अधिक वोट मिले
उन्होने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका सीट पर झामुमो को कम मत मिले है. 2019 चुनाव में उसे 81007 मत मिले थे. जो इस चुनाव में घटकर 79964 हो गई. जबकि भाजपा को 67819 मत मिले थे, जो बढ़कर 73524 हो गये. जीत का अंतर भी 13188 से घटकर 6440 हो गया. इसी प्रकार बेरमो विधानसभा उपचुनाव में भी ऐसे ही परिणाम आये. यहां भाजपा को पिछले चुनाव की तुलना में 8027 वोट ज्यादा मिले. और जीत का अंतर भी 25172 से घटकर 14248 हो गये.