इसे भी पढ़ें : बेहतर">https://lagatar.in/lalu-prasad-yadav-went-to-delhi-for-better-treatment/20305/">बेहतरअर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है, मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असामंजस्य पैदा किया। मुझे लगता है कि बीजेपी का जो माइंडसेट है उसके साथ हमें अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा: कोयंबटूर में राहुल गांधी, कांग्रेस pic.twitter.com/y8xY4JMtiX
">https://t.co/y8xY4JMtiX">pic.twitter.com/y8xY4JMtiX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January">https://twitter.com/AHindinews/status/1352878360527921152?ref_src=twsrc%5Etfw">January
23, 2021
इलाज के लिए दिल्ली गए लालू प्रसाद यादव, कार्डियक एम्बुलेंस से ले जाए गए एयरपोर्ट
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होना है
राहुल गांधी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो पाना चाहते हैं उसके लिए वे CBI और ED का इस्तेमाल करते हैं. वे सोचते हैं कि, क्योंकि वो तमिलनाडु की सरकार को नियंत्रित करते हैं इसलिए वो तमिलनाडु के लोगों को भी नियंत्रित कर सकते हैं. जान लें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होना है. उन्होंने अपने तीन दिनों के दौरे का कोयंबटूर से आगाज किया. वह एक खुले वाहन में सवार होकर जनता से मिले.कांग्रेस तमिलनाडु की संस्कृति काे बरकरार रखेगी
कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और यहां के लोगों के सम्मान से उनका कोई वास्ता नहीं है. पीएम सोचते हैं कि तमिल लोगों की भाषा और संस्कृति भाजपा के विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. कहा कि कांग्रेस हर हाल में तमिलनाडु की संस्कृति का बरकरार रखने का काम करेगी. इसे भी पढ़ें : पराक्रम">https://lagatar.in/at-the-parakram-divas-ceremony-pm-said-netaji-gave-new-direction-to-the-dream-of-independent-india/20263/">पराक्रमदिवस समारोह में पीएम ने कहा, नेताजी ने आजाद भारत के सपने को नयी दिशा दी
मोदी की तीन-चार बड़े उद्योगपतियों के साथ साझेदारी है
राहुल ने आरोप लगाया, मोदी की तीन-चार बड़े उद्योगपतियों के साथ साझेदारी है. वे लोग उन्हें मीडिया की सेवा देते हैं और वह उन लोगों को पैसे देते हैं. उन्होंने यह दावा भी किया, नरेंद्र मोदी हर वो चीज बेच रहे हैं जो देश और तमिलनाडु के लोगों की है. इसे भी पढ़ें : पराक्रम">https://lagatar.in/slogans-in-front-of-pm-modi-at-the-parakram-divas-ceremony-mamata-angry-refuses-to-give-speech/20286/">पराक्रमदिवस समारोह में पीएम मोदी के सामने लगे नारे, तो ममता का पारा चढ़ा, भाषण देने से इनकार

Leave a Comment