Search

राहुल गांधी ने तमिलनाडु में कहा, मोदी सरकार तमिल संस्कृति, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा

Coimbatore :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन दिवसीय यात्रा पर तमिलनाडु के कोयंबूटर पहुंचे.    केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी पर हमला करते हुए कई आरोप लगाये. कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है. मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असंतुलन पैदा कर दिया है. मुझे लगता है कि भाजपा के माइंडसेट से अर्थव्यवस्था को बुरे दौर से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा. इसे भी पढ़ें : बेहतर">https://lagatar.in/lalu-prasad-yadav-went-to-delhi-for-better-treatment/20305/">बेहतर

इलाज के लिए दिल्ली गए लालू प्रसाद यादव, कार्डियक एम्बुलेंस से ले जाए गए एयरपोर्ट

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होना है

राहुल गांधी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो पाना चाहते हैं उसके लिए वे CBI और ED का इस्तेमाल करते हैं. वे सोचते हैं कि, क्योंकि वो तमिलनाडु की सरकार को नियंत्रित करते हैं इसलिए वो तमिलनाडु के लोगों को भी नियंत्रित कर सकते हैं. जान लें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होना है. उन्होंने अपने तीन दिनों के दौरे का कोयंबटूर से आगाज किया. वह एक खुले वाहन में सवार होकर जनता से मिले.

कांग्रेस तमिलनाडु की संस्कृति काे बरकरार रखेगी

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और यहां के लोगों के सम्मान से उनका कोई वास्ता नहीं है. पीएम सोचते हैं कि तमिल लोगों की भाषा और संस्कृति भाजपा के विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. कहा कि कांग्रेस हर हाल में तमिलनाडु की संस्कृति का बरकरार रखने का काम करेगी. इसे भी पढ़ें :  पराक्रम">https://lagatar.in/at-the-parakram-divas-ceremony-pm-said-netaji-gave-new-direction-to-the-dream-of-independent-india/20263/">पराक्रम

दिवस समारोह में पीएम ने कहा, नेताजी ने आजाद भारत के सपने को नयी दिशा दी

मोदी की तीन-चार बड़े उद्योगपतियों के साथ साझेदारी है

राहुल ने आरोप लगाया,  मोदी की तीन-चार बड़े उद्योगपतियों के साथ साझेदारी है. वे लोग उन्हें मीडिया की सेवा देते हैं और वह उन लोगों को पैसे देते हैं. उन्होंने यह दावा भी किया, नरेंद्र मोदी हर वो चीज बेच रहे हैं जो देश और तमिलनाडु के लोगों की है. इसे भी पढ़ें :  पराक्रम">https://lagatar.in/slogans-in-front-of-pm-modi-at-the-parakram-divas-ceremony-mamata-angry-refuses-to-give-speech/20286/">पराक्रम

दिवस समारोह में पीएम मोदी के सामने लगे नारे, तो ममता का पारा चढ़ा, भाषण देने से इनकार

किसानों से उनका सबकुछ छीनने का प्रयास हो रहा है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों से उनका सबकुछ छीनने का प्रयास हो रहा है. भाजपा पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है जो `सिर्फ एक संस्कृति, एक भाषा और इसमें विश्वास करती है कि भारत पर एक विचार का शासन होना चाहिए. कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर 10-15 उद्योगपतियों का कब्ज़ा है. भारत अपने लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है, हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और हम इससे जल्दी बाहर नहीं निकलेंगे क्योंकि सरकार उन लोगों को नहीं सुनना चाहती है जो देश को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp