Search

राहुल ने खेती का खून तीन काले कानून, नाम से बुकलेट जारी की, कहा, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता

NewDelhi :  कृषि कानूनों को लेकर आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने खेती का खून तीन काले कानून नाम से बुकलेट जारी की. इस अवसर पर राहुल गांधी ने किसानों की समस्या, चीन सहित अन्य विषयों पर मोदी सरकार को घेरा. जान लें कि इन किसानों को कांग्रेस का लगातार समर्थन मिल रहा है. इस क्रम में राहुल ने कहा कि मोदी के तीनों कृषि कानून देशों को खत्म कर देंगे. कहा कि सरकार को तीनों कानून वापस लेने होंगे. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-rewarded-corona-warriors-police-personnel-said-delhi-police-passed-every-test/19129/">अमित

शाह ने कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया, कहा, हर परीक्षा में पास हुई दिल्ली पुलिस

हर इंडस्ट्री में 4-5 उद्योगपति की मोनोपली बन रही है

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 6-7 साल में हर इंडस्ट्री में 4-5 उद्योगपति की मोनोपली बन रही है. खेती में मोनोपली नहीं थी, वह भी खत्म कर रहे हैं.  हर इंडस्ट्री में चार-पांच लोगों का एकाधिकार बढ़ रहा है, मतलब इस देश के चार-पांच नये मालिक हैं. कृषि में 60 फीसदी लोग जुड़े होते हैं, ये बड़ा व्यवसाय है. मोदी सरकार सबको खत्म करना चाहती हैं, ये बड़ा दुखद है. इसे भी पढ़ें :  दल">https://lagatar.in/babulal-jolted-by-jharkhand-high-court-in-case-of-change-of-party-speakers-ban-lifted/19119/">दल

बदल मामले में बाबूलाल को झारखंड हाईकोर्ट से झटका, स्पीकर की कार्रवाई पर लगी रोक हटायी

मोदी जी मुझे छू नहीं सकते, हां वो मुझे गोली से मार सकते हैं

राहुल ने कहा, मैं न नरेंद्र मोदी से, न भाजपा के लोगों से डरता हूं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं साफ सुथरा आदमी हूं. मोदी जी मुझे छू नहीं सकते. हां वो मुझे गोली से मार सकते हैं. कहा कि सरकार किसानों को बेवकूफ नहीं बना सकती है.  आज तक खेती में एकाधिकार नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी चार-पांच लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढांचा दे रहे हैं इसे भी पढ़ें :  भारत">https://lagatar.in/india-made-history-in-brisbane-defeated-australia-by-three-wickets-and-won-the-series-2-1/19110/">भारत

ने ब्रिसबेन में इतिहास रचा, आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा कर 2-1 से श्रृंखला जीती

चीन  अलग स्ट्रेटजी के साथ काम रहा है

इस क्रम में राहुल ने चीन के मुद्दे पर कहा कि भारत के पास कोई स्ट्रेटजिक विजन नहीं है. मैं सरकार को आगाह करता हूं वो आपकी जमीन के अंदर आ चुके हैं. आप गलतफहमी में हो. चीन दूसरी चीज है, वो अलग स्ट्रेटजी के साथ काम रहा है. मैंने पहले भी आगाह किया था, बदलाव का समय है. हमारे राष्ट्रीय नेता को इस गंभीरता से लेना चाहिए, बहुत खतरनाक स्थिति है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp