Ranchi: झारखंड में एकबार फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ आंधी व बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में 12 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 और 11 सितंबर को झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
इसे भी पढ़ें – राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में कहा, हम जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते
बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र दबाव में तब्दील हो गया है. यह दबाव दीघा (पश्चिम बंगाल) से 410 किलोमीटर दक्षिण में मौजूद है. अगले 24 घंटों के दौरान मौसम प्रणाली के उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने और गहरे दबाव में तब्दील होने की उम्मीद है. इसके बाद यह अगले दो दिनों के दौरान मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश कराएगा. यह वेदर सिस्टम अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों के साथ झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ जाएगा. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ओडिशा के गंजम, गजपति, रायगढ़ा, मलकानगिरी और कोरापुट जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तेज हवा के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. खासकर सूबे के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना जताई है. रांची, बोकारो, गुमगुला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिलों में विभिन्न जगहों पर झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है. रांची में भी गरज चमक के साथ बारिश की एक से दो लहर देखी जा सकती है. रांची में 12 सितंबर तक ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि 10 और 11 सितंबर को झारखंड में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर 10 सितंबर को लोहरदगा, सिमडेगा और गुमला जिलों, जबकि 11 सितंबर को कोडरमा, चतरा और हजारीबाग जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश देखी जा सकती है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 12 सितंबर को भी झारखंड के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: पुल से 40 फीट नीचे गिरा टेंपो, बच्ची की मौत
Leave a Reply