Ranchi: भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों में से एक है. जब से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ उसके बाद से कई युवाओं ने भाजपा का दामन थामा और पार्टी की सेवा में लग गए. इसी कड़ी में भाजपा रांची महानगर टीम का विस्तार हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व वाली इस टीम में कई युवाओं को जगह मिली है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस टीम में एक ऐसे युवा को जगह मिली जो शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य करते आ रहे थे. युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें रोजगार भी मुहैया करवाते हैं.
10 बड़ी खबरें…
इसे भी पढ़ें- Lagatar Impact: गोमिया BEEO पर लगे आरोपों की जांच शुरू, बुधवार को आयेंगे क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक
भाजपा महानगर टीम के सबसे युवा सदस्य हैं रजनीश
रजनीश पांडे को भाजपा महानगर का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है. भाजपा महानगर टीम में वे सबसे युवा हैं. वे मात्र 25 वर्ष के हैं. स्कूल टाइम के समय से ही वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं.
युवाओं को रोजगार दिलाना है लक्ष्य
सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद रजनीश पांडे ने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है कि युवाओं को रोजगार व शिक्षा से जोड़कर भारत देश को सशक्त बनाया जा सके. उन्होंने प्रदेश भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में वे निरंतर कार्य करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- विजय सिन्हा बने बिहार विधानसभा के स्पीकर, हो-हंगामे के बीच हुआ चुनाव