Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने असम में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने धुलाई विधानसभा के डरमी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी कामख्या प्रसाद माला के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी सत्ता में आएगी, तो असम के चाय बागान में काम करने वाले टी ट्राइब्स को आदिवासी का दर्जा मिलेगा.
इस जनसभा को आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने भी संबोधित किया. जनसभा में महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह, एआईसीसी के सचिव शकील अहमद खान और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में सुबह दौड़ लगा रहे युवक की हुई मौत
भाजपा ने टी-बागान के लोगों के साथ विश्वासघात किया
लाखों की संख्या में मौजूद युवाओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार टी ट्राइबल को एसटी का दर्जा देने का भरोसा दिलाते हुए सत्ता हासिल की थी, लेकिन पांच वर्षां में भाजपा शासनकाल में असम के लोगों की हालत खराब होती गयी.
उन्होंने बताया कि जब वे राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष थे, उस वक्त भी टी ट्राइबल का मामला उनके सामने आया था. इस दिशा में उनकी ओर से प्रयास भी किये गये थे, लेकिन बाद में कांग्रेस के सत्ता से बाहर हो जाने के कारण झारखंड, ओडिशा और बिहार के विभिन्न हिस्सों से आकर चाय बागान में काम करने वाले लाखों आदिवासियों की मांग अबतक पूरी नहीं हो पायी है. भाजपा ने टी-बागान के लोगों के साथ विश्वासघात करने का काम किया है.
रामेश्वर उरांव ने कहा- असम में भी खेला होबे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनसभा में उपस्थित बड़ी संख्या में नौजवानों और महिलाओं की भागीदारी और उपस्थिति यह दर्शाने के लिए पर्याप्त है कि पार्टी को सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता में आएगी, तो प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव असम की भाषा, संस्कृति को बचाये रखने की है. भाजपा वाले कह रहे हैं कि खेला होबे, तो निश्चित रूप से असम में भी खेला होबे और भाजपा से जनता सत्ता छीनने का काम करेगी.
इस मौके पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग एकजुट होकर भाजपा को सबक सिखाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन सच्चाई यह है कि आज देश में बेरोजगारी बढ़ी है, युवाओं को रोजगार देने की जगह लोगों से रोजगार छीनने का काम हुआ है. असम को तहस-नहस करने का काम किया गया है.
धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में सुबह दौड़ लगा रहे युवक की हुई मौत
CMPDI ने सदर अस्पताल को दिया 4 बेबी वार्मर,रांची डीसी ने किया उद्घाटन