Ramgarh: जिले के मरार रांची रोड निवासी बलजीत सिंह बेदी ने बुधवार को रामगढ़ थाने में आवेदन देकर भाजपा नेता शिवेंदु अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. बेदी ने दिए आवेदन में कहा है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना को लेकर भाजपा द्वारा प्रोटेस्ट किया जा रहा था, जबकि वहां की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार के निर्देश पर उत्तर 24 परगना के एसपी सरदार जसप्रीत सिंह अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे. इस शिवेंदु अधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरदार जसप्रीत सिंह को कहा तुम खालिस्तानी हो और सरकार की चाटुकारिता करते हो. बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि देश भर में सिख समाज इस टिप्पणी से मर्माहत है. अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो सिख समाज आंदोलन व प्रदर्शन करेगा.
इसे भी पढ़ें-एक-एक लाभार्थी तक पहुंचाएं नरेंद्र मोदी का संदेश : बाबूलाल मरांडी