Dhanbad : बलियापुर प्रखंड के आमटाल गांव की बहू सागरी बराल देवघर की पहली महिला एसडीओ बनी हैं. इससे आमटाल सहित झरिया और बलियापुर के लोगों में खुशी है. आमटाल के लोगों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. सागरी बराल थर्ड बैच जेपीएससी की अधिकारी है. उन्होंने वर्ष 2010 में अंचल अधिकारी के पद पर योगदान दिया था. वह झरिया और बलियापुर में लंबे समय तक अंचल अधिकारी रही हैं. यहां के लोगों से घुल मिल गई थीं. इसी दौरान आमटाल के बंकिम चंद्र चटर्जी के साथ उनका विवाह हो गया. बंकिम चंद्र चटर्जी जज के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें : निशु कुमारी होंगी धनबाद की नई जिला शिक्षा पदाधिकारी
Leave a Reply