Ramgarh : रामगढ़ जिले के कोठार और चैनगढ़ा के समीप छात्र आंदोलन के कारण घंटों सड़क जाम रही. झारखण्ड सरकार की नयी नियोजन नीति 60/40 के विरोध में बंद समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया था. छात्र स्थानीय नियोजन नीति 90/10 की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने कोठार और चैनगढा के समीप रामगढ़-बोकारो और रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की वजह से चारपहिया और दोपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई.
इसे भी पढ़ें :बालू पर एनजीटी के आदेश का सख्ती से कराएं अनुपालन : उपायुक्त
पदाधिकारियों ने आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की
जाम की सूचना मिलते ही रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने आंदोलनकारियों को समझाया. वहीं छात्रों का कहना था जब-तक सरकार द्वारा यह तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया जाता, तबतक हड़ताल जारी रहेगी. बाद में सड़क को जाम से मुक्त कराया गया.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : बंद कराने वाले नौ लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
Leave a Reply